Mrityu Panchak 2023 April in Hindi: हिंदू धर्म में ज्यादातर बातें शास्भों के अनुसार की जाती हैं. हिंदू कैलेंडर, हिंदू पंचांग और हिंदू वर्ष के मुताबिक ही सनातन धर्म के अच्छे-बुरे काम किये जाते हैं. उन्हीं में से एक पंचक होता है दिसे मृत्यु पंचक भी कहते हैं. हिंदू धर्म में पंचक को अशुभ मानते हैं और इन दिनों कोई भी शुभ काम नहीं किये जाते हैं. मान्यता है कि अगर इस काल में किसी की मृत्यु भी हो जाती है तो वो मोक्ष प्राप्त नहीं कर पाती है. ऐसा भी माना जाता है कि अगर एक की मौत इस काल में हो गई तो उनकी मौत की खबर सुनने वाले को 4 और मौतें सुनाई देती हैं. 15 अप्रैल को पंचक काल शुरू हुआ है जो 19 अप्रैल तक रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: Vaishakh Masik Shivratri 2023: इंद्रयोग में होगी वैशाख शिवरात्रि की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

‘मृत्यु पंचक’ काल में भूलकर भी ये काम ना करें (Mrityu Panchak 2023 April in Hindi)

15 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को पंचक काल शुरू हो चुके हैं जिसे मृत्यु पंचक भी कहते हैं. शनिवार से लेकर 19 अप्रैल 2023 दिन बुधवार तक ये लगा रहेगा. ये समय मृत्यु काल का होता है जो 5 दिनों के लिए लगता है. ऐसे में इन 5 दिनों आपको सावधान रहने की जरूरत है. पंचक काल में आपको क्या-क्या नहीं करना चाहिए चलिए इसकी जानकारी देते हैं.

1. पंचक काल में गलती से भी लकड़ी ना खरीदें. ना लकड़ी से बनी कोई चीज ही खरीदें और ना ही उसे इकट्ठा करें क्योंकि ये सभी चीजें इन दिनों अशुभ मानी जाती हैं.

2. पंचक काल में अगर किसी शव को जलाया जाता है तो ये भी अशुभ होता है. ऐसा बताया गया है कि पंचक काल में मृत्यु को प्राप्त होने वाला व्यक्ति अपने साथ 4 और लोगों को ले जाता है. अगर फिर भी किसी की मृत्यु ऐसे में होती है तो शव के साथ 4 नारियल रखें जिससे परिवार पर कोई संकट ना आए.

3. पंचक काल में चारपाई या पलंग बनवाना अशुभ होता है. ना ही घर की छत ही डलवानी चाहिए नहीं तो ये सभी अशुभ फल देने वाले हो जाते हैं.

4. पंचक काल में किसी भी प्रकार का शुभ काम नहीं करना चाहिए वरना उसका असर आपके जीवन और परिवार पर उल्टा हो सकता है जिसके लिए आपको पछताना पड़ सकता है.

5. पंचक काल में दक्षिण दिशा में यात्रा बिल्कुल ना करें. अगर फिर भी जाना जरूरी हो तो कुछ उपायों को अपने फैमिली पंडित से पूछकर ही करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)