Somvati Amavasya 2023: हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का अधिक महत्व बताया गया है. सोमवती अमावस्या व्रत और पितरों को जल और तिल देने की देने की परंपरा है. सोमवती अमावस्या व्रत का खास महत्व है. क्योंकि यह सोमवार को होता है और इस खास अवसर पर भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की जाती है. हिंदू मान्यता के अनुसार, इस दिन गंगा में स्नान और दान करने का विशेष महत्व है. इस बार सोमवती अमावस्या 20 फरवरी को है. मान्यता है कि सोमवती अमावस्या में गंगा स्नान करने से व्यक्ति के पिछले और वर्तमान जन्म के पाप मिट जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Somvati Amavasya Ke Totke: सोमवती अमावस्या पर करें ये उपाय, खुल जाएंगे तरक्की के द्वार
हिंदू मान्यता के अनुसार, सोमवती अमावस्या के दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही है. जिनको करने से इंसान को जीवन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चलिए जानते हैं सोमवती अमावस्या के दिन क्या करें और क्या न करें.
Somvati Amavasya 2023 पर क्या न करें?
-सोमवती अमावस्या के दिन पितरों का अनादर न करें.
-कुत्ता, कौआ और गाय को दिए खाने से पितरों को उसका अंश प्राप्त होता है. तो इस कारण से सोमवती अमावस्या के दिन इन जीवों को कष्ट बिलकुल भी न पहुंचाएं.
यह भी पढ़ें: Somvati Amavasya 2023 Puja Vidhi: सोमवती अमावस्या पर इस विधि से करें पूजा, जीवन के सभी दुख होंगे दूर
-सोमवती अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य के नियमों की अवहेलना नहीं करनी चाहिए.
-सोमवती अमावस्या के दिन सुबह देर तक न सोएं
-इसके अलावा इस दिन स्त्री और पुरुष को यौन संबंध नहीं बनाना चाहिए. गरुण पुराण के मुताबिक, अमावस्या पर यौन संबंध बनाने से पैदा होने वाली संतान को आजीवन सुख प्राप्त नहीं होता है.
सोमवती अमावस्या पर क्या करें?
-शास्त्रों के मुताबिक, इस दिन सिंधु, गंगा और नर्मदा कावेरी सहित अन्य पवित्र नदियों में स्नान करना चाहिए.
-सोमवती अमावस्या के दिन महात्मा, साधु और ब्राह्मणों को भोजन करवाएं. उन्हें कंबल आदि ग्राम कपड़ों का दान में दें.
यह भी पढ़ें: Somvati Amavasya 2023: सोमवती अमावस्या के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए? जानें
-सोमवती अमावस्या के दान पितरों को जल तर्पण जरूर करें.
-सोमवती अमावस्या के दान पितरों को प्रसन्न करने के लिए चावल और दूध भी दान कर सकते हैं. इस काम को करने से नाराज पितर भी खुश होते हैं.
– इस दिन गाय को आटे में तिल मिलाकर रोटी बनाएं और गाय को खिला दें. ऐसा करने से घर-परिवार में सुख-शांति आएगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)