Somvati Amavasya Ke Upay: सोमवती अमावस्या 20 फरवरी को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. सोमवार के दिन आने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है. किसी भी माह की अमावस्या के दिन पितरों के निमित्त श्राद्ध, तर्पण और गंगा दान का खास महत्व बताया गया है. मान्यता है कि सोमवती अमावस्या में गंगा स्नान करने से व्यक्ति के पिछले और वर्तमान जन्म के पाप मिट जाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवती अमावस्या के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घ आयु के लिए व्रत और पीपल के वृक्ष की पूजा करती हैं. इसके अलावा कुछ उपाय करने से भी सौभाग्य में वृद्धि होती है. आइए हम आपको बातएंगे भाग्योदय के लिए सोमवती अमावस्या के दिन कौन-कौन से उपाय करने चाहिए.

यह भी पढ़ें: Phulera Dooj 2023 Date and Time: कब है फुलेरा दूज? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

सोमवती अमावस्या के उपाय (Somvati Amavasya Ke Upay)

1. अगर आप सोमवती अमावस्या के दिन अपने पितरों को खुश करना चाहते हैं. तो इसके लिए आप किसी मंदिर में पीपल का पौधा लगाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से पितर देव प्रसन्न होते हैं और साथ ही तरक्की के द्वार खुलेंगे.

2. अगर आप बिजनेस से संबंधित परेशानियों से निजात पाना चाहते हैं. तो इसके लिए सोमवती अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और पेड़ के पास खड़े होकर ‘ऊं नमो भगवते नारायणाय’ मंत्र का 108 बार उच्चारण करें.

यह भी पढ़ें: Somvati Amavasya 2023 Puja Vidhi: सोमवती अमावस्या पर इस विधि से करें पूजा, जीवन के सभी दुख होंगे दूर

3. सोमवती अमावस्या के दिन 5 प्रकार के फल गाय को खिलाएं. इसके बाद श्री हरि के मंत्र का जाप करते हुए 108 बार तुलसी की परिक्रमा करें. मान्यता है कि ऐसा करने से पति और पत्नी के बीच लगातार चल रही लड़ाई से छुटकारा मिलता है. फाल्गुन माह में अमावस्या सोमवार के दिन पड़ती है. इसलिए आप इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करें.

यह भी पढ़ें: Holi Date 2023: मार्च में किस तारीख को है होली? जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

4. सोमवती अमावस्या सोमवार के दिन पड़ती है. इसलिए इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करें. शिवलिंग पर दही और कच्चे दूध से अभिषेक करें और काले तिल चढ़ाएं. इसके साथ ही भगवान शंकर का रुद्राभिषेक भी करें. मान्यता है कि ऐसा करने से रुके हुए काम पूरे होंगे.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.