Somvati Amavasya 2023: हिंदू धर्म में हर महीने कोई ना कोई ऐसा त्योहार पड़ता है जिनकी महत्वता बहुत विशेष होती है. उनमें से एक सोमवती अमावस्या है जिसे काफी महत्व दिया जाता है. वैसे तो अमावस्या हर महीने पड़ती है लेकिन फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहते हैं. सोमवती अमावस्या के व्रत में पितरों को जल और तिल देने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इसमें लोगों को कुछ चीजों को करने और कुछ चीजों को ना करने की सलाह दी जाती है. अगर आपको जानना है कि महिलाएं इस दिन सिंदूर लगा सकती हैं या नहीं तो चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Somvati Amavasya 2023 Puja Vidhi: सोमवती अमावस्या पर इस विधि से करें पूजा, जीवन के सभी दुख होंगे दूर

सोमवती अमावस्या के दिन सिंदूर लगाना चाहिए या नहीं? (Somvati Amavasya 2023)

सनातन घर्म में हर महीने अमावस्या पड़ती है जिस लिहाज से साल में 12 अमावस्या आती है. इस दिन कुछ महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूजा-व्रत रखती हैं. ऐसी मान्यता है कि अमावस्या के दिन अगर कोई स्त्री भगवान विष्णु की पूजा सच्चे मन से करती है, व्रत रखती है और दान करती है तो उनके पति की उम्र लंबी हो जाती है. इसके साथ ही उनके घर में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, सोमवती अमावस्या के दिन शादीशुदा महिलाओं को प्रात: काल में उठकर स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लेना चाहिए और सिंदूर लगाना चाहिए. इससे पूजा विधि की शुरुआत हो जाती है. इसके बाद भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. शास्त्रों के अनुसार, पूरे दिन व्रत रखने के बाद रात में फलहारी खाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Somvati Amavasya 2023: सोमवती अमावस्या के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए? जानें

धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन पुरुष भी व्रत रख सकते हैं. अगर स्त्री या पुरुष गंगा में स्नान करके दान-पुण्य का काम करते हैं तो भगवान विष्णु अत्यधिक प्रसन्न होते हैं. इस दिन महात्मा, साधु और ब्राह्मणों को भोजन करना चाहिए और उन्हें वस्त्र या कंबल दान में देना चाहिए. जरूरतमंदों को भोजन कराने से भगवान विष्णु दान करने वालों की इच्छाओं को पूरा करते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Somvati Amavasya Ke Totke: सोमवती अमावस्या पर करें ये उपाय, खुल जाएंगे तरक्की के द्वार