Som Pradosh Vrat 2023 Niyam: प्रदोष व्रत महीने में 2 बार आता है. एक शुक्ल पक्ष में और दूसरा कृष्ण पक्ष में आता है. लेकिन जो प्रदोष व्रत सोमवार के दिन पड़ता है वो सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि ये दिन भगवान शंकर का होता है और ये पूजा भी उनके लिए ही की जाती है. सोमवार को पड़ने वाले प्रदोष को सोम प्रदोष व्रत कहते हैं. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष का पहला प्रदोष व्रत सोमवार के दिन ही पड़ा है यानी 3 अप्रैल के दिन सोम प्रदोष व्रत है. सोम प्रदोष व्रत करने वाली की मनोकामनाएं पूरी होंगी लेकिन व्रत करने से पहले इसके नियमों को जानना जरूरी होता है.

यह भी पढ़ें: April 2023 Som Pradosh Vrat: हिंदू नववर्ष का पहला प्रदोष व्रत कब है? नोट कर लें पूजा विधि और महत्व

सोम प्रदोष व्रत के नियम (Som Pradosh Vrat 2023 Niyam)

प्रदोष व्रत को भगवान शंकर की प्रतिमा के सामने पूजा करने, उनकी आरती गाने से ही पूरा नहीं होता है बल्कि कुछ जरूरी नियम भी मानने होते हैं. शंकर भगवान जितने भोले हैं उतने ही क्रोध करने वाले भी हैं. ऐसे में आपको इन नियमों का पालन मुख्यरूप से करना चाहिए.

1. प्रदोष व्रत वाले दिन आपको भूलकर भी काले रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए. किसी भी शुभ काम को करते समय काला कपड़ा पहनना अशुभ माना जाता है इसलिए पूजा के समय लाल, हरा, नारंगी या हल्के रंग के वस्त्र ही पहनें.

2. प्रदोष व्रत वाले दिन मांस-मदिरा या धुम्रपान का सेवन बिल्कुल ना करें. ये सभी चीजें आपके अंदर निगेटिव एनर्जी लाने का काम कर सकती हैं और आपके जो काम बनने वाले होंगे वो बिगड़ भी सकते हैं.

April 2023 Som Pradosh Vrat
भगवान शिव और माता पार्वती. (फोटो साभार:@Vidyaunni4)

3. प्रदोष व्रत के दिन आपको अपने माता-पिता, गुरू या किसी बड़े का अपमान नहीं करना चाहिए. वैसे तो ये कभी नहीं करना चाहिए लेकिन व्रत वाले दिन आपको इसका उल्टा फल मिल सकता है.

4. किसी भी जानवर पर हिंसा ना करें. जानवरों से प्रेम करने वाले भगवान शंकर को पसंद हैं तो ऐसे में आपका किसी जानवर पर हिंसा करना आपकी पूजा पर उल्टा असर डाल सकता है.

5. प्रदोष व्रत वाले दिन घर की साफ-सफाई के साथ मन की पवित्रता का भी ध्यान रखना चाहिए. इसके अलावा पति-पत्नी को इस दिन संबंध बनाने से भी बचना चाहिए वरना उनका दांपत्य जीवन दुख से भर सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2023 Upay: इस हनुमान जयंती पर कर लें ये 5 आसान उपाय, चमक जाएगी किस्मत