Sheetala Ashtami 2023 Quotes in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, शीतला सप्तमी और अष्टमी साथ ही पड़ता है. दोनों की पूजा दो दिनों में होती है. शीतला सप्तमी के दिन खाना बनाकर रखा जाता है और शीतला अष्टमी के दिन बसौड़ा खाना माता शीतला को भोग लगाया जाता है. फिर उसे व्रत रखने वाले प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं. 14 मार्च को शीतला सप्तमी और 15 मार्च को शीतला अष्टमी का पर्व पड़ रहा है और श्रद्धालु दो दिन व्रत रहकर माता शीतला को प्रसन्न करते हैं. इस व्रत को करने वाले अपने परिजनों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Sheetala Ashtami 2023: शीतला अष्टमी के दिन भूलकर भी ना करें ये 5 काम, वरना बढ़ जाएगी समस्या

शीतला अष्टमी की परिजनों को भेजें शुभकामनाएं (Sheetala Ashtami 2023 Quotes in Hindi)

1. मां शीतला आपकी और आपके परिवार की रक्षा करें
उनकी कृपा से आपके परिवार वाले रोग मुक्त रहें
शीतला अष्टमी की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं.

2. शीतला अष्टमी के पावन पर्व की,
आप सबी को ढेरों शुभकामनाएं
माता रानी आपको सदैव रोगों
से दूर रखे, अच्छी आप पाएं
शीतला अष्टमी की शुभकामनाएं

3. माता शीतला आपके जीवन के सभी
कष्टों को दूर करें और आपको निरोग रखें
शीतला अष्टमी की आप सभी को बधाई

4. जय शीतला माता
मैया जय शीतला माता
आदि ज्योति महारानी
सब फल की दाता
जय शीतला माता
भक्ति आपकी दीजे और कुछ ना भाता
जय शीतला माता
शीतला अष्टमी की आप सभी को शुभकामनाएं

5. देवी के कदम आपके घर में आए
आप खुशहाली से हर बार नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए
शीतला अष्टमी की ढेरों सुभकामनाएं

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: March Kharmas 2023: कब से शुरू हो रहा खरमास? जान लें सही तारीख वरना बाद में पड़ेगा पछताना