नवरात्रि (Navratri) का पर्व 26 सितंबर से प्रारंभ होने जा रहा है जो कि पूरे 9 दिन तक चलने के बाद 4 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा. इन 9 दिनों के दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. रोजाना पूजा-पाठ करने के साथ ही कुछ लोग 9 दिन व्रत धारण करते हैं. इसके बाद जब अष्टमी या नवमी का दिन आता है, तो लोग कन्या भोज कराते हैं. ऐसे में कुछ लोग अष्टमी के दिन कन्याभोज कराते हैं, तो कुछ लोग कन्या भोज के लिए नवमी के दिन को शुभ मानते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कौन-कौन सी ऐसी चीजें बनाकर माता को भोग लगा सकते हैं. जिनका भोग लगाने से माता प्रसन्न होती हैं.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022 : नवरात्रि में कब पड़ रही है अष्टमी और नवमी? तारीख के साथ जानें व्रत पारण समय

1. दही-जलेबी

जलेबी एक ऐसी डिश है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बेहद पसंद आती है. वहीं अगर कन्या भोज की बात करें, तो वह ज्यादातर सुबह ही कराया जाता है. ऐसे में अगर कन्याओं को सुबह-सुबह गरम-गरम जलेबी और दही परोसा जाए. तो यह काफी अच्छा विकल्प है और शुभ भी माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022: कब है कलश स्थापना? जानें शुभ मुहूर्त और इसका महत्व

2. खीर-पूड़ी

एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार, खीर को माता रानी का पसंदीदा भोग माना जाता है. ऐसे में खीर के बिना तो भोग अधूरा ही माना जाता है. इसलिए अगर आप खीर और पूड़ी चलवाते हैं, तो यह बहुत अच्छा भोग रहेगा.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि से पहले घर से बाहर कर दें ये चीजें, वरना होगा अशुभ

3. दूध की बर्फी

दूध से तैयार पकवानों को माता के भोग के लिए बहुत ही उत्तम माना जाता है. तो ऐसे में अगर आप चाहें तो पूड़ी के साथ दूध की बर्फी भी चला सकते हैं. इसे कन्याएं बड़े ही चाव से खाती हैं.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022 Start Date: नवरात्रि कब हो रहे शुरू? जानें सभी प्रमुख तिथियां

4. बादाम का हलवा

आपने कन्या भोज में हलवा तो कई बार खिलाया होगा. लेकिन इस बार आप  कुछ नया ट्राई कर सकते हैं. इसमें बादाम का हलवा एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. यह पौष्टिक होने के साथ-साथ बहुत ही स्वादिष्ट भी होता है. जो कि कन्याओं को भी बहुत पसंद आता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)