Shani Pradosh 2023: साल 2023 में केवल एक ही शनि प्रदोष व्रत पड़ रहा है. इस व्रत का महत्व इतना अधिक है कि लोग इसे करने के लिए लंबे समय तक प्रतीक्षा करते हैं क्योंकि यह व्रत बहुत ही कम समय का होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार निःसंतान दंपतियों को शनि प्रदोष का व्रत कर भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए, इससे पुत्र प्राप्ति की संभावना बनती है. महादेव की कृपा से व्यक्ति को संतान सुख की प्राप्ति होती है. आइये जानते हैं कब है शनि प्रदोष व्रत और क्या है शिव पूजा का शुभ मुहूर्त?

यह भी पढ़ें: Surya Gochar 2023 Rashifal: सूर्य का 15 जून को मिथुन राशि में होगा महागोचर, सोने सा चमक उठेगा इन 5 राशियों का भाग्य!

Shani Pradosh 2023 तिथि

प्रदोष व्रत हमेशा त्रयोदशी तिथि को ही रखा जाता है. पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 1 जुलाई शनिवार को दोपहर 01 बजकर 16 मिनट से प्रारंभ होगी और यह तिथि 1 जुलाई को ही रात 11 बजकर 7 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में 1 जुलाई को शनि प्रदोष व्रत रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: Ashadh Month 2023 Vrat Tyohar: आषाढ़ माह में कौन-कौन से व्रत-त्योहार होते हैं? यहां जानें फुल डिटेल

शनि प्रदोष व्रत 2023 पूजा मुहूर्त

साल के एकमात्र शनि प्रदोष व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त 1 जुलाई को शाम 07 बजकर 23 मिनट से रात 09 बजकर 24 मिनट तक है. इस शुभ मुहूर्त में भगवान शिव का पूजा करना शुभ माना गया है. इसमें भी शाम 07 बजकर 23 मिनट से 08 बजकर 39 मिनट तक लाभ और उन्नति का समय है.

यह भी पढ़ें: Ashadha Month 2023 Upay: आषाढ़ माह में अगर ग्रह पीड़ा दे तो क्या करें? यहां जानें लाभकारी उपाय

शनि प्रदोष व्रत 2023 में 3 शुभ योगों

शनि प्रदोष व्रत के दिन 3 शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन सुबह से रात 10 बजकर 44 मिनट तक शुभ योग है. उसके बाद शुक्ल योग प्रारंभ होगा, जो अगले दिन तक है. इसके अलावा उस दिन रवि योग बन रहा है. यह योग 2 जुलाई को दोपहर 03 बजकर 04 मिनट से अगले दिन सुबह 05 बजकर 27 मिनट तक है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)