भगवान शिव (Lord Shiva) का प्रिय सावन का महीना शुरू हो चुका है. इस महीने के सभी सोमवार (Sawan Somwar) को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ रहा है. इस महीने में लोग त्योहार की तरह व्रत (Sawan Vrat) करते हैं. कांवड़ लेने जाते हैं और भगवान शिव की पूजा (Puja) करते हैं. इस महीने में धन प्राप्ति के लिए भक्त उपवास करते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या होता है सावन का महत्व, महादेव कैसे पूरी करते हैं सभी मनोकामनाएं? जानें

भगवान शिव (Bhagwan Shiv) को प्रसन्न रखने के लिए सावन के हर सोमवार के दिन वृहद स्तर पर रुद्राभिषेक किया जाता है. सावन के सोमवार भगवान शिव को प्रसन्‍न करने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ दिन होते हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सावन के पहले सोमवार का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि.

यह भी पढ़ें: Sawan Somwar: सावन के पहले सोमवार पर अपनों को भेजें भगवान शिव के ये सन्देश

शिवजी की पूजा का शुभ मुहूर्त

आजतक न्यूज़ रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, सावन के पहले सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा के कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं.

18 जुलाई को सुबह 04 बजकर 13 मिनट से लेकर 04 बजकर 54 मिनट तक ब्रह्म मुहूर्त रहेगा. फिर इसके बाद 12 बजे से 12.55 तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. इसके बाद दोपहर 02.45 से 03:40 तक विजय मुहूर्त रहने वाला है. इस दौरान दोपहर 12.24 से लेकर अगले दिन (19 जुलाई) सुबह 5.35 तक रवि योग रहेगा. इस बीच आप किसी भी समय भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Sawan Somvar Vrat Katha: सावन के सोमवार व्रत में पढ़ें ये कथा, मिलेगा लाभ

सोमवार के व्रत करने की विधि

सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और उसके बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करके दिन की शुरुआत करें. घर के मंदिर में दीपक जलाएं, सभी देवताओं का गंगा जल से अभिषेक कराएं. इसके बाद शिवलिंग पर गंगाजल और दूध चढ़ाएं. भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें. महादेव पर बेलपत्र चढ़ाएं. भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं. ध्यान रहे कि केवल सात्त्विक चीजें ही भगवान को अर्पित की जाती हैं.

यह भी पढ़ें: Sawan Vrat: सावन के सोमवार में व्रत में किन चीजों का करें सेवन? यहां जानें

ऐसी मान्यता है कि जो लोग इस व्रत को रखते हैं. उन्हें समृद्ध और शांतिपूर्ण जीवन का आशीर्वाद मिलता है. भगवान शिव, जिन्हें भोलेनाथ के नाम से भी जाना जाता है. अपने भक्तों की इच्छा पूरी करते हैं और उन्हें एक उपयुक्त जीवन साथी प्रदान करते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)