Sawan Somvar 2022 Wishes, Messages, Quotes in Hindi: सावन का चौथा और आखिरी सोमवार आज यानि 8 अगस्त 2022 को है. सावन का सोमवार भगवान शिव की पूजा के लिए सबसे उपयुक्त माना गया है. माना जाता है कि सावन सोमवार का व्रत रखने वालों की शिव जी सभी मुरादें पूरी करते हैं.

यह भी पढ़ें: Putrada Ekadashi 2022: पुत्रदा एकादशी पर करें इस तरह पूजा, जानें व्रत विधि

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भोलेनाथ का प्रिय महीना सावन अब समाप्ति की ओर है. 12 अगस्त 2022 को सावन खत्म हो जाएगा. सावन का सोमवार अधिक उत्तम माना जाता है. मान्यता है इस दिन व्रत रख रखने से और सच्चे मन रुद्राभिषेक करने से सुखों की प्राप्ति होती है. इस दिन लोग व्रत का संकल्प लेते हैं और भगवान शिव की भक्ति में लीन हो जाते हैं. आप भी आज अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेजें.

यह भी पढ़ें: Putrada Ekadashi 2022 Vrat katha: पुत्रदा एकादशी के दिन पढ़ें ये कथा, पापों का नाश होगा

1.मां पार्वती संग शिव आए आपके द्वार

सुख-संपत्ति मिले आपको अपार

सावन सोमवार पर भोलेनाथ करे सभी मनोकामना स्वीकार

सावन 2022 के सोमवार की बधाई

2.मृत्यु का भय मोह-माया का जंजाल

जो सबके कष्ट हर लें, ऐसे हैं मेरे महाकाल

सावन 2022 के सोमवार की बधाई

यह भी पढ़ें: Sawan 2022: सावन के आखिरी सोमवार पर करें ये उपाय, कर्ज से मिल जाएगी मुक्ति!

3.शिव की शक्ति

शिव की शक्ति,

भोले की भक्ति,

खुशियों की बहार दें,

सावन 2022 के सोमवार की बधाई

4.महादेव की कृपा से

आपको जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले

सावन 2022 के सोमवार की बधाई

5.हमारी विनती सुनो हे जगत के त्रिशूलधारी

आए हैं आपक शरण में बनकर दुखियारी

कर के मध्य कमण्डलु चक्र त्रिशूलधारी

सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी

सावन 2022 के सोमवार की बधाई

यह भी पढ़ें: पुत्रदा एकादशी पर पूरी होगी हर इच्छा, बस इन तरीकों को पूजा में कर लें शामिल

6.शिव की ज्योति से नूर मिलता है,

सबके दिलों को सुरूर मिलता है,

जो भी जाता है भोले के द्वार,

कुछ न कुछ जरूर मिलता है.

सावन 2022 के सोमवार की बधाई

7.एक पुष्प

एक बेलपत्र

एक लोटा जल की धार

कर दे सबका उद्धार

सावन 2022 के सोमवार की बधाई