सावन (Sawan 2022) का महीना अधिक पवित्र होता है. क्योंकि ये पूरा महीना भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित है. सावन के महीने में चारों ओर शिवभक्त महादेव की आराधना में डूबे होते हैं. हिंदू धर्म में सावन महीने की पूर्णिमा का बहुत ज्यादा धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व है.

यह भी पढ़ें: Putrada Ekadashi 2022: पुत्रदा एकादशी पर संतान प्राप्ति के लिए करें ये उपाय

हिंदू पंचांग के मुताबिक, सावन के महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा को सावन पूर्णिमा या श्रावणी पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. जागरण न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, इस दिन स्नान-दान करने का अधिक महत्व है. इस वर्ष सावन पूर्णिमा का पर्व 11 अगस्त को मनाया जाएगा. शास्त्रों में सावन पूर्णिमा को काफी शुभ माना जाता है. क्योंकि इस दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी के साथ इंद्रदेव की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. यहां हम आपको बताएंगे सावन पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त और महत्व.

यह भी पढ़ें: घर के मुख्य द्वार पर इन चीजों को लगाएं, मां लक्ष्मी बदल देंगी आपका भाग्य!

सावन पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त

तिथि- 11 अगस्त को चंद्रमा उदित होने के कारण सावन पूर्णिमा इसी दिन मनाई जाएगी.

सावन महीने की पूर्णिमा- 11 अगस्त 2022, गुरुवार को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू

सावन पूर्णिमा समाप्त- 12 अगस्त 2022 को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक

अभिजीत मुहूर्त- 11 अगस्त को दोपहर 12 बजे से लेकर 12 बजकर 53 मिनट तक.

यह भी पढ़ें: Durgashtami 2022: कब है श्रावण मास की दुर्गा अष्टमी? जानें पूजा विधि

सावन पूर्णिमा पर बन रहे हैं खास योग

इस साल सावन मास की पूर्णिमा के दिन 3 शुभ योग बन रहे हैं, जो आयुष्मान योग, सौभाग्य योग और रवि योग है.

रवि योग- सुबह 5 बजकर 48 मिनट से सुबह 6 बजकर 53 मिनट तक है.

आयुष्मान योग- सुबह से दोपहर 3 बजकर 32 मिनट तक.

सौभाग्य योग- दोपहर 3 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर अगले दिन सुबह 11 बजकर 34 मिनट तक.

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha : इस दिन से होगी पितृ पक्ष की शुरूआत, ऐसे करें पूजन होगा लाभ

सावन की पूर्णिमा का महत्व

सावन की पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की पूजा का अधिक महत्व है. मान्यता है कि इस दिन चंद्रदेव की आराधना और दर्शन करने से धन संबंधी परेशानियां दूर हो जाती है. इस दिन व्रत रखकर रात में चंद्रमा की पूजा करने से भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.