सावन का महीना खत्म होने को है और सावन का आखिरी सोमवार 8 अगस्त के दिन पड़ रहा है. इस दिन भगवान शंकर की विशेष पूजा शिवभक्त करते हैं. वैसे तो महादेव हर मौसम में अपने भक्तों की पूजा को स्वीकारते हैं लेकिन सावन का महीना सबसे पवित्र माना गया है और ऐसे में अगर आप आखिरी सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करते हैं तो आपको कर्ज से मुक्ति मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: Sawan 2022: कब है सावन का आखिरी सोमवार? जानें शुभ मुर्हूत और पूजा विधि

सावन के आखिरी सोमवार पर करें ये उपाय

धन प्राप्ति के लिए उपाय: सावन भर हर दिन शिवलिंग पर जल की धारा अर्पित करें. सुबह और शाम शिव जी के दरिद्रतानाश मन्त्र “ॐ दारिद्रय दुःख दहनाय नमः शिवाय” का जाप करें. हर दिन सामर्थ्य के अनुसार दान करें.

कर्ज मुक्ति के लिए उपाय: सावन भर हर सुबह शिव मंदिर जाएं. पहले शिवलिंग पर शहद अर्पित करें. फिर जल की धारा अर्पित करें. इसके बाद एक विशेष मंत्र “ॐ  ऋणमुक्तेश्वराय नमः शिवाय” का जाप करें. मंत्र जप के बाद कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें. इस उपाय को सावन के हर मंगलवार को करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022: अगर आप भी लड्डू गोपाल को घर लाना चाहते हैं, तो जान लें इन्हें रखने के नियम

शीघ्र विवाह के लिए उपाय: जल अर्पित करें, जितनी आपकी उम्र है उतनी बेलपत्री शिवजी पर अर्पित करें. ‘ओम नम: शिवाय’ का जाप करें. एक दो मुखी या 6 मुखी रुद्राक्ष धारण करना अच्छा रहता है. सात्विक आहार ग्रहण करें और यह उपाय आप सोमवार से कर सकते हैं.

भाग्य की मजबूती के लिए उपाय: शिवलिंग पर जल, बेलपत्र और सुगंधित धूप अर्पित करें. यथाशक्ति ‘ओम नम: शिवाय’ का जाप करें. इसके बाद शिव पुराण का पाठ हर दिन करें. शिवलिंग पर स्पर्श करके रुद्राक्ष की माला पहनें. शिवजी के प्रति पूरी निष्ठा बनाए रखें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.