Santan Saptami 2022 Date: भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को संतान सप्तमी का व्रत (Santan Saptami 2022 Vrat Kab Hai) रखा जाता है. इस दिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. संतान सप्‍तमी (Santan Saptami Vrat Date) का व्रत और पूजा इसकी कथा के बिना अधूरी है. इस दिन महिलाएं संतान प्राप्ति की इच्छा और संतान की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए व्रत रखती हैं. इस आर्टिकल हम आपको बताएंगे संतान सप्‍तमी का पूजा विधि के बारे में. मान्यता है कि इस विधि (Santan Saptami 2022 Puja Vidhi in Hindi) से पूजा करने से आपके बच्चे का भाग्योदय होगा.

यह भी पढ़ें: Santan Saptami Vrat 2022: संतान सप्तमी का व्रत क्यों रखते हैं? जानें महत्व

संतान सप्तमी 2022 तिथि :-

शनिवार, 3 सितंबर 2022 को देश भर में संतान सप्तमी का व्रत और पर्व मनाया जाएगा.

सप्तमी तिथि प्रारंभ:

सप्तमी तिथि 2 सितंबर 2022 को शुक्रवार सुबह 11:00 बजे शुरू हुई और 3 सितंबर 2022 शनिवार को सुबह 9:15 बजे समाप्त होगा.

यह भी पढ़ें: Santan Saptami 2022: कब है संतान सप्तमी का व्रत? जानें पूजा-विधि

संतान सप्तमी 2022 व्रत पूजा विधि

-न्यूज़ नेशन रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह जल्दी उठकर स्नान कर साफ कपड़े धारण कर पूजा प्रारंभ करें.

-पूजा स्थल को अच्छी तरह से साफ कर लें और लाल कपड़ा बिछा दें.

-भगवान शिव, देवी पार्वती और भगवान विष्णु से प्रार्थना करें.

-परिवार के साथ भगवान शिव की मूर्ति स्थापित करें.

-कलश में पानी भरकर रखें. इसके ऊपर नारियल रखें.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इस दिशा में कभी न लगाएं टीवी, वरना हो सकते हैं बर्बाद!

-दीपक जलाएं और फूल, अक्षत, पान, सुपारी और नैवेद्य अर्पित करें.

-भगवान शिव को लाल मौली (लाल पवित्र धागा) अर्पित करें. पूजा के बाद इस धागे को बच्चे की कलाई पर बांधें.

-संतान सप्तमी का व्रत रखने का संकल्प लें.

-खीर, पूरी और आटे और गुड़ से बनी मीठी खीर का भोग लगाएं.

-पूजा स्थल पर सात पुए को केले के पत्ते पर बांधकर रखें.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रात में तकिए के नीचे रखें ये चीज, धनवर्षा होने के साथ चमक जाएगी आपकी किस्मत!

-संतान सप्तमी व्रत की कथा पढ़ें.

-आरती और भोग के बाद व्रत का समापन होता है.

-किसी ब्राह्मण को सात पुए दान करें और पूआ खाकर व्रत तोड़ें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.