Sankashti Chaturthi Quotes in Hindi: चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाता है. चैत्र मास में पड़ने के कारण इसे भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. सूर्योदय के समय शुरू होने वाला संकष्टी व्रत चंद्रमा के दर्शन के बाद ही समाप्त होता है. इस दिन गणेश जी की पूजा षोडशोपचार विधि से की जाती है. गणपति पूजा से जीवन में चल रहे हर तरह के विघ्न और बाधाएं दूर होती हैं. इसलिए भगवान श्री गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी के दिन इसकी कथा सुनने से भी भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं. आज संकष्टी चतुर्थी के मौके पर हम आपके लिए कुछ कोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनों को भेजकर इस दिन को मना कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Sankashti Chaturthi Images: अपने स्टेटस पर लगाएं गणपति की ये खूबसूरत तस्वीरें, गणेश जी होंगे प्रसन्न

गणपति की कृपा से चेहरे पर आती है खुशी,

खुशी से होते हैं हर रोग दूर,

तो मिलकर कहिए बप्पा मोरिया

इससे हर चेहरे पर आएगा नूर.

संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें: Sankashti Chaturthi Moon Timing: संकष्टी चतुर्थी में चांद कितने बजे निकलेगा? जानें सही समय

उदासियों की जगह नहीं बचेगी ज़िंदगी में

जब श्री गणेश बप्पा की शरण में आ जाओगे,

होगा हर संकट का अंत, बप्पा मोरिया से प्रीति लगाओगे.

संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें: Chaitra Sankashti Chaturthi 2023: भाग्य को बदल देने वाले ये हैं गणपति के 8 शुभ मंत्र

जीवन भर साथ तुम्हारा देते हैं,

संकट हर्ता विघ्नहर्ता गणेशा,

दोस्त बनकर जीवन के हर दुख हर लेते हैं

सच्चे मित्र और इष्ट श्री गणेशा..

संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें: Chaitra Sankashti Chaturthi 2023: शनिदेव और गणेश जी की शुभ योग में इस विधि से करें पूजा, दूर होंगे सभी संकट

शांति से श्री गणेश की पूजा करने वालों,

गणपति एक दिन होंगे प्रसन्न तुमसे

तुम होना ना निराश कभी,

जब मिलेंगे गणपति बप्पा मोरिया कहेंगे तुमसे.

संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें: Bhalchandra Sankashti Chaturthi 2023 Puja Vidhi: भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी पर कैसे करें भगवान गणेश को प्रसन्न, जानिए पूजा विधि

हर पल होता है बड़ा कीमती,

श्री गणेश की भक्ति में व्यतीत करो,

संजोकर रखना हर गुण अपना,

श्री गणेश जी को प्रसन्न करने में लगो.

संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Sankashti Chaturthi Wishes Quotes in Hindi
 (फोटो साभार: Pixabay)

यह भी पढ़ें: Chaitra Sankashti Chaturthi 2023: चैत्र संकष्टी चतुर्थी पर ऐसे करें गणेश जी की पूजा, हर संकट होगी दूर

ज़िंदगी बहुत कुछ सिखाती है,

कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है,

लेकिन जो हर हाल में करते हैं गणेश जी का ध्यान

खुशियां उनके आगे अपना सिर झुकाती है.

संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!