हिंदू धर्म में ऋषि पंचमी (Rishi Pamchami 2022) के त्योहार का विशेष महत्व माना जाता है. वहीं महिलाओं के लिए यह पर्व और भी ज्यादा खास माना जाता है. यह त्योहार भादो माह यानी सितंबर महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. आपको बता दें कि इस वर्ष ऋषि पंचमी (Rishi Panchami) का यह पर्व (Rishi Panchami 2022 Date) 1 सितंबर को मनाया जाएगा. मान्यतानुसार इस दिन सप्त ऋषि (Sapt Rishi) की पूजा आराधना करने और व्रत धारण करने का विधान है. आपको बता दें कि ज्यदातार महिलाएं इस व्रत (Rishi Panchami Fast) को धारण करती हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर कब रखा जाएगा ऋषि पंचमी का व्रत और इसका महत्व ?

यह भी पढ़ें: Rishi Panchami: किस श्राप से मुक्ति पाने के लिए रखा जाता है ऋषि पंचमी का व्रत? जानें

ऋषि पंचमी शुभ मुहूर्त

इस त्योहार पर बनने वाले शुभ मुहुर्त की अगर बात करें, तो भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 31 अगस्त की शाम 03 बजकर 22 मिनट से प्रारंभ हो रही है, जो 01 सितंबर की दोपहर 02 बजकर 49 मिनट तक रहने वाली है. उदया तिथि के अनुसार, ऋषि पंचमी का व्रत 01 सितंबर को रखा जाएगा और इस दिन पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त सबह 11 बजकर 08 मिनट से लेकर 01 बजकर 35 मिनट तक रहेगा.

यह भी पढ़ें: Rishi Panchami 2022: ऋषि पंचमी पर आएगी सुख-समृद्धि, जानें व्रत की पूजन विधि

सप्त ऋषियों की की जाती है पूजा

ऋषि पंचमी के दिन विधि विधान के साथ सप्त ऋषियों की पूजा की जाती है. मान्यतानुसार ऐसा कहा जाता है कि जो महिला ऋषि पंचमी का व्रत रख कर विधि विधान से पूजा करती है. उसका कल्याण होता है. उसके जीवन से सभी कष्ट मिटते हैं और उसे अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान प्राप्त होता है. आज के दिन सात ऋषि- मुनि वशिष्ठ, कश्यप, विश्वमित्र, अत्रि, जमदग्नि, अग्नि, गौतम, और भारद्वाज की पूजा की जाती है.

यह भी पढ़ें: Rishi Panchami 2022 Date: कब है ऋषि पंचमी व्रत? शुभ मुहूर्त और पूजा विधि जानें

पूजन विधि

* इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं सबसे पहले स्नान करने के बाद साफ सुथरे वस्त्र धारण करें.

* इसके पश्चात् पूजा घर में आसन लगाकर बैठ जाएं और एक चौकी तैयार करें, चौकी में हल्दी, कुमकुम से चौकोर मंडल बनाकर सप्तऋषियों की स्थापना करें.

* इसके बाद आपको चंदन लगाकर पुष्प माला अर्पित करने हैं.

* ऐसा करने के बाद मिठाई व फल का भोग लगाएं.

* इसके साथ साथ धूप जलाकर इस व्रत की कथा का श्रवण करें.

यह भी पढ़ें: September 2022 Festival Calendar: जानें सितंबर में कब-कौन सा मनेगा त्योहार?

इस प्रकार विधि विधान के साथ सप्त ऋषियों की पूजा करने से आपके द्वारा ( व्रती महिलाएं) किए गए जानें अनजानें पापों से मुक्ति मिल जाती है और आप का कल्याण होता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.