हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी (Rishi Panchami 2022 Date) मनाई जाती है. ऋषि पंचमी का व्रत (Rishi Panchami Vrat 2022) गणेश चतुर्थी के अगले दिन पड़ता है. इस साल 2022 में ऋषि पंचमी का व्रत 01 सितंबर, गुरुवार को रखा जाएगा. ऋषि पंचमी के दिन 7 ऋषियों की पूजा का विधान है. इसके साथ ही मान्यता यह भी है कि इस दिन गंगा स्नान करने से पाप धुल जाते हैं.

यह भी पढ़ें: जानें गणपति बप्पा की स्तुति में मोरया का अर्थ क्या है

ऋषि पंचमी व्रत 2022 मुहूर्त (Rishi Panchami Shubh Muhurat 2022)

ऋषि पंचमी तिथि प्रारंभ – 31 अगस्त 2022 को 03:22 PM बजे

ऋषि पंचमी तिथि समाप्त – 01 सितंबर 2022 को 02:49 PM बजे

ऋषि पंचमी 2022 पूजा मुहूर्त – 1 सितंबर 2022 सुबह 11: 05 AM से 01: 37 PM तक

यह भी पढ़ें: इस सप्ताह गणेश चतुर्थी से लेकर राधाष्टमी व्रत तक मनाए जाएंगे ये त्योहार, देखें लिस्ट

ऋषि पंचमी की पूजन विधि

ऋषि पंचमी का व्रत (Rishi Panchami Vrat 2022) रखने वाले को गंगा में स्नान करना शुभ होता है. अगर किसी करणवश ऐसा संयोग नहीं बन रहा है तो घर नहाने वाले जल में गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं. पहले सुबह 108 बार मिट्टी से हाथ धोएं, गोबर की मिट्टी, तुलसी की मिट्टी, पीपल की मिट्टी, गंगाजी की मिट्टी, गोपी चंदन, तिल, आंवला, गंगाजल, गोमूत्र इन चीजों को मिलाकर हाथ-पैर धोए जाते हैं. इसके बाद 108 बार कुल्ला किया जाता है.

इसके बाद नहाकर गणेशजी की पूजा की जाती है. गणेश पूजन के बाद सप्तऋषिओं का पूजन और कथा पढ़ी जाती है. पूजन के बाद केला, घी, चीनी व दक्षिणा रखकर ब्राह्मण या ब्राह्मणी को दान किया जाता है. दिन में एक बार भोजन किया जाता है. इसमें दूध, दही, चीनी और अनाज कुछ भी नहीं खाए जाते हैं. फल और मेवे के सेवन किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: गणेश जी से संबंधित बेबी बॉय के यूनीक नाम यहां देखें, बच्चा बनेगा किस्मत वाला

जानें व्रत का महत्व

ऋषि पंचमी व्रत का संबंध महिलाओं के मासिक धर्म से भी जुड़ा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिंदू धर्म में महावारी के समय महिलाओं को धार्मिक काम करने की मनाही है. ऐसा माना जाता है कि ऋषि पंचमी का व्रत करने से यदि किसी महिला से रजस्वला (महामारी) के दौरान अगर कोई भूल हो जाती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)