Ravivar ke Upay in Hindi: हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवी या देवता को समर्पित होता है. उसी संदर्भ में रविवार के दिन सूर्य पूजा की जाती है क्योंकि ये दिन सूर्य देव को समर्पित होता है. ऐसी मान्यता है कि रविवार को सूर्य देव की पूजा करने के लिए उत्तम है और इससे आपके जीवन की कई परेशानियां दूर होती हैं. सूर्य देव की पूजा के साथ कुछ चीजों का दान करना कई बदलाव आपके जीवन में लाता है. इससे आपकी तरक्की होती है और आपका जीवन सुखमय हो सकता है. अगर आपके मन में सवाल है कि किन किन चीजों का दान करना अच्छा होता है तो चलिए इसका सटीक जवाब देते हैं.

यह भी पढ़ें: Ravi Pradosh Vrat Katha in Hindi: रवि प्रदोष व्रत की कथा क्या है? जानें महत्व और पूजा विधि

सूर्य पूजा के साथ कर दें इन 5 चीजों का दान (Ravivar ke Upay in Hindi)

1. शास्त्रों के अनुसार, अगर आप नौकरी या व्यापार में तरक्की की चाहत रखते हैं तो रविवार के दिन जल में गुड़ और चावल मिलाकर जल में प्रवाहित कर दें. इसके साथ ही जरुरतमंदों को मदद करें जिससे आप सूर्य देव का आशीर्वाद पाएंगे और आपको कई फल भी प्राप्त होंगे.

2. सूर्य से संबंधित जैसे गुड़, तांबा, लाल चंदन, गेहूं और मसूर की दाल का दान करें. इससे आपको अच्छी नौकरी मिलेगी और अच्छी नौकरी है तो तरक्की मिलेगी. इस उपाय से धन की हानि नहीं होती और स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.

3. रविवार के दिन तांबे के दो हिस्से लें और अपना संकल्प लेकर एक हिस्सा जल में प्रवाहित कर दें. वहीं दूसरा हिस्सा अपने पास रख लें. ऐसी मान्यता है कि इससे व्यक्ति अच्छी नौकरी पा सकता है.

4. रविवार के दिन लाल चंदन का तिलक लगाएं जिससे सूर्य देव की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी. इससे आपके सभी बिगड़े काम भी बनने लगेंगे.

5. रविवार के दिन सूर्य देव के बीच मंत्र ॐ हराम हरिम ह्रौं सह सूर्याय नमः का जाप जरूर करें. इससे आपके या आपके परिवार के लोगों के रोग दूर भाग जाएंगे. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आएगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Chaitra Pradosh Vrat 2023: क्या आप शादी ना होने से परेशान हैं? इस विधि से करें ये पूजा, दूर होंगी सारी अड़चने