Rang Panchami 2023 Upay: रंग पंचमी होली के 4 दिन बाद मनाई जाती है. मान्यता है कि इस दिन देवता धरती पर आते हैं और होली खेलते हैं. रंग पंचमी चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है, इसलिए इसे कृष्ण पंचमी भी कहा जाता है. रंग पंचमी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के सभी हिस्सों में बहुत धूमधाम से मनाई जाती है. रंग पंचमी (Rang Panchami 2023 Upay) के दिन मध्यप्रदेश के इंदौर में गेर खेली जाती है, जो बहुत प्रसिद्ध है. इसके साथ ही रंग पंचमी के कुछ उपाय शीघ्र फल देते हैं. रंग पंचमी इस साल 12 मार्च को मनाई जाएगी. आइए जानते हैं रंग पंचमी से जुड़े कुछ उपायों के बारे में.
यह भी पढ़ें: Rang Panchami 2023: कब मनाई जाएगी रंग पंचमी, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व
रंग पंचमी के दिन करें ये उपाय
धन प्राप्ति के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप अपार धन की प्राप्ति चाहते हैं तो रंग पंचमी का दिन इस उपाय के लिए बेहद खास है. इस दिन कम से कम 108 बार आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस दिन पूरे विधि-विधान से व्रत रखें और पूरी निष्ठा से व्रत का पालन करें. इस उपाय को करने से जल्द ही असर दिखेगा और आप धनवान बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: इस नवरात्रि मां दुर्गा के 5 प्रसिद्ध मंदिरों के करें दर्शन, बनी रहेगी मां की कृपा
पति-पत्नी के बीच अच्छे संबंधों के लिए
शास्त्रों के अनुसार यदि रंग पंचमी के दिन राधा-कृष्ण की पूजा की जाए और उनके नामों का जाप किया जाए तो पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छे बने रहते हैं. इसी वजह से ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रंग पंचमी के दिन राधा-कृष्ण की पूजा करने की सलाह दी जाती है.
यह भी पढ़ें: Sankashti Chaturthi Images: अपने स्टेटस पर लगाएं गणपति की ये खूबसूरत तस्वीरें, गणेश जी होंगे प्रसन्न
सभी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए
यदि आपके जीवन में कोई ऐसा संकट है जिससे आप छुटकारा पाना चाहते हैं और वह आसानी से दूर नहीं हो रहा है तो रंग पंचमी के दिन 1100 बार राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. इसके साथ ही हनुमान जी की पूजा करने और उन्हें गुड़ चने का भोग लगाने से व्यक्ति को हर तरह के संकटों से मुक्ति मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)