Ram Navami Rangoli Design: आज यानि 30 मार्च 2023 को नवरात्रि के नौवें दिन बुधवार को राम नवमी है. पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम चंद्र जी का जन्म माता कौशल्या के गर्भ से राजा दशरथ के घर में हुआ था. इस दिन अयोध्या समेत पूरे देश में एक अलग ही धूमधाम देखने को मिलती है. दुल्हन की तरह सजी अवधपुरी. हर घर को दीयों और रोशनी से सजाया जाता है. मनोहारी झांकियां निकाली जाती हैं.

यह भी पढ़ें: Ram Navami 2023 Quotes in Hindi: राम नवमी पर राम भक्तों को भेजें ये कोट्स, श्रीराम करेंगे कल्याण

ऐसा प्रतीत होता है मानो भगवान रामचंद्र जी एक बार फिर अवधपुरी में बस गए हों. वहीं इस बार रामनवमी का पावन पर्व अयोध्या वासियों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है, भगवान राम बहुत जल्द अपने गर्भगृह में विराजमान होने वाले हैं, नवरात्रि की दृष्टि से भी यह पर्व बहुत खास है. इस दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है. इस दिन जहां हवन और पूजा, मंत्रोच्चारण और आरती के कार्यक्रम होते हैं, वहीं घरों और मंदिरों को भी रंगोली से सजाया जाता है. यहां आप श्री रामनवमी के लिए विशेष, आसान, सरल और लेटेस्ट रंगोली डिजाइन देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Ram Navami Bhog: श्रीराम के जन्म पर बनाएं ये भोग, मिलेगी भगवान की विशेष कृपा

आप राम नवमी पर श्रीराम की तस्वीर, फोटो, इमेज वाली रंगोली बना सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rangoli nation (@rangoli_nation)

यह भी पढ़ें: Kalash Visarjan Mantra: कलश विसर्जन करते समय कौन सा मंत्र पढ़ना चाहिए? जानें

आप भी राम नवमी के दिन श्री राम की चरण पादुका की रंगोली बनाकर श्रीराम के प्रति अपनी भक्ति व्यक्त कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rangoli nation (@rangoli_nation)

यह भी पढ़ें: Kalash Visarjan 2023 Shubh Muhurat: कलश विसर्जन का सही समय क्या है? शुभ मुहूर्त भी जान लें

आप राम नवमी मंदिर भी बना सकते हैं और उससे दीपक से सजा सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rangoli nation (@rangoli_nation)

 

यह भी पढ़ें: Ram Navami 2023 Wishes: रामनवमी के मौके पर भेजें अपनों को शुभकामना संदेश, प्रभु श्रीराम करेंगे कल्याण!

View this post on Instagram

 

A post shared by Rangoli nation (@rangoli_nation)