Ram Navami 2023 Quotes: आज यानि 30 मार्च 2023 को नवरात्रि के नौवें दिन बुधवार को राम नवमी है. पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम चंद्र जी का जन्म माता कौशल्या के गर्भ से राजा दशरथ के घर में हुआ था. इस दिन अयोध्या समेत पूरे देश में एक अलग ही धूमधाम देखने को मिलती है. दुल्हन की तरह सजी अवधपुरी. हर घर को दीयों और रोशनी से सजाया जाता है. मनोहारी झांकियां निकाली जाती हैं.
ऐसा प्रतीत होता है मानो भगवान रामचंद्र जी एक बार फिर अवधपुरी में बस गए हों. वहीं इस बार रामनवमी का पावन पर्व अयोध्या वासियों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है, भगवान राम बहुत जल्द अपने गर्भगृह में विराजमान होने वाले हैं, नवरात्रि की दृष्टि से भी यह पर्व बहुत खास है. इस दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है. इस खास मौके पर हम आपके लिए मां भगवती और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम चंद्र जी की कोट्स और विशेज लेकर आए हैं. आप इसे अपने दोस्तों, करीबियों और प्रियजनों को भेजकर नौवें दिन नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Kanya Pujan Tips: राशि के अनुसार कन्याओं को खिलाएं ये चीजें, मां दुर्गा भर देंगी झोली
जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है.
हैप्पी राम नवमी!
गुणवान तुम बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम हनुमान तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम.
हैप्पी राम नवमी!
यह भी पढ़ें: Ram Navami Bhog: श्रीराम के जन्म पर बनाएं ये भोग, मिलेगी भगवान की विशेष कृपा
निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी !
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
यह भी पढ़ें: Ram Navami 2023 Wishes: रामनवमी के मौके पर भेजें अपनों को शुभकामना संदेश, प्रभु श्रीराम करेंगे कल्याण!
ना ही रुपया-पैसा लगता है
और ना ही कोई खर्चा लगता है.
राम का नाम जपिए क्योंकि
राम नाम जपने में बड़ा अच्छा लगता है.
आप सभी को राम नवमी की हार्दिक बधाई !
यह भी पढ़ें: Kalash Visarjan Mantra: कलश विसर्जन करते समय कौन सा मंत्र पढ़ना चाहिए? जानें
निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी.
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)