Puja Path Vidhi: हर इंसान धार्मिक हो ये जरूरी नहीं होता लेकिन एक समय के बाद हर कोई धार्मिक बन ही जाता है. पूजा करने से इंसान के मन को शांति मिलती है और सही ढंग से पूजा करना हर तरह से स्वीकृत होता है. हिंदू धर्म (Hindu Dharm) में कई देवी-देवता हैं जिनकी अलग-अलग पूजा विधि (Pooja Vidhi) होती है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में भूलकर भी न लगाएं ये 4 पौधें, वरना होगा भारी नुकसान

मगर पूजा के नियम (Worship Rules) करीब-करीब एक जैसे ही होते हैं. श्रद्धा के साथ पूजा हर तरह से स्वीकार की जाती है लेकिन पूजा करने के कुछ नियमों (Puja karne ke Niyam) का पालन करना जरूरी होता है. चलिए आपको बताते हैं कि पूजा के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vivah Panchami 2022: कब हुआ था राम-सीता का विवाह? जानें कुछ अनसुनी बातें

पूजा करने के दौरान हमेशा करें इन नियमों का पालन

पूजा के लिए जरूरी है कि 5 तत्वों की मौजूदगी हो. जिसमें अग्नि, पृथ्वी, वायु, जल और आकाश शामिल है. जब भी घर में पूजा होती है तो इन पंचतत्वों का आह्वान किया जाता है. इसके बाद उस जगह को साफ होना जरूरी है और पूजा के लिए भोग, जल, फूल, धूपबत्ती और देसी घी का दिया जरूरी होता है. इसके बाद पूजा करते समय इन नियमों का पालन करना जरूरी हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Vivah Panchami 2022: कब है विवाह पंचमी? जानें इसका शुभ मुहूर्त और महत्व

1. पूजा के दौरान मन में किसी भी प्रकार की चिंता या परेशानी नहीं रखें. किसी की बुराई करने से बचें और सिर्फ अपने ईष्ट देव की अराधना करें.

2. पूजा के दौरान बांस की डंडी वाली अगरबत्ती का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करें. बांस का प्रयोग पूजा में निषिद्ध माना जाता है. इसकी जगह हमेशा धूपबत्ती का ही प्रयोग करें.

3. उपासना शुरू करते समय गणपति जी को सबसे पहले प्रणाम करें. पूजा का श्री गणेश करने के लिए उनकी उपासना करना बहुत जरूरी होता है.

यह भी पढ़ें: Money Plant Tips: भूलकर भी घर में ना लगाएं चोरी का मनी प्लांट, वरना पड़ सकता है भारी!

4. पूजा के दौरान भगवान को भोग लगाएं, फूल चढ़ाएं, धूपबत्ती जलाएं और अपनी पूजा को सच्चे मन से कंटीन्यू करें. ये पूजा समाज का कल्याण करे ऐसा हमेशा सोचे.

5. पूजा के अंत में एक छोटे से कलश में जल लेकर तुलसी माता को उसे अर्पित करें. अगर आपके यहां तुलसी नहीं लगी है तो उसे घर में जरूर लगाएं.