हर व्यक्ति चाहता है कि वो एक दिन बड़ा आदमी बने और उसके पास खूब सारा पैसा हो. किस्मत और मेहनत के साथ बुद्धि भी अमीर बनने में अहम भूमिका निभाती है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में एक पौधे का जिक्र किया गया है जिसे घर में लगाने से सौभाग्य, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. अगर आप इस पौधे को अपने घर पर लगाएंगे तो चुंबक की तरह धन आपकी तरफ खींचा चला आएगा. वास्तु की मानें तो इस पौधे को किसी खास दिशा में लगाया जाए तो व्यक्ति को सकारात्मक परिणाम मिल सकता है. चलिए आपको इस पौधे के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: पूजा के बाद बची हुई पूजन सामग्री का क्या करना चाहिए? जान लें कहीं हो न जाए भारी नुकसान!

आर्थिक तंगी से दिलाए छुटकारा

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो मां सरस्वती के बिना देवी लक्ष्मी का आगमन संभव नहीं है. लोग धनवान होंगे अगर उनके पास बुद्धि होगी. यदि उनके पास पैसा होगा तो वे शक्तिशाली भी होंगे. बता दें कि हम जिस पौधे की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘मोरपंखी’ (Morpankhi). इस पौधे को ज्ञान का पौधा भी कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: मनी प्लांट से भी ज्यादा फायदेमंद है स्पाइडर प्लांट, घर की इस दिशा में लगाए और देखें कमाल!

घर की इस दिशा में लगाए मोरपंखी पौधा

नई दुनिया की रिपोर्ट के अनुसार, मोरपंखी के पौधे को घर में इसलिए लगाया जाता है ताकि घर में धन आता रहे, उसकी कमी न हो. वास्तु शास्त्र की मानें तो मोरपंखी का पौधा बहुत खास होता है, जहां ये पौधे लगाए जाते हैं वहां पैसा सीधे प्रवाहित होता है. कई लोग इस पौधे की पत्तियों को अपनी किताबों में भी रखते हैं. बता दें कि मोरपंखी को गमले में लगाकर उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. एक और बात का ध्यान रखें कि आप जहां भी इस पौधे को लगाए वहां पर हल्की धूप आती हो. इस पौधे को नियमित जल देते रहें. इससे आपकी तरक्की होती रहेगी.

यह भी पढ़ें: जीवन में लगा है परेशानियों का अंबार और मनोकामना नहीं हो रही पूरी, करें ये खास उपाय होगा लाभ!

इस तरीके से लगाए मोरपंखी का पौधा

आपको अपने घर में मोरपंखी पौधा हमेशा जोड़े में लगाना चाहिए. इससे पति-पत्नी का रिश्ता भी सुखमय रहता है और उनके बीच हमेशा प्यार बना रहता है. मोरपंखी को हमेशा घर के मुख्य दरवाजे पर लगाना चाहिए. इससे घर के अंदर नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाएगी. अगर मोरपंखी का पौधा सूख जाए तो आपको तुरंत दूसरा पौधा लगा देना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)