हिंदू (Hindu) धर्म में अधिकतर परिवारों में तुलसी (Tulsi) का पौधा अवश्य मिलेगा. धार्मिक कार्य और हर प्रकार के छोटे से बड़े पूजन में तुलसी का प्रयोग किया जाता है. हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है.धार्मिक मान्यता ऐसी है कि तुलसी के पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी (MaaLakshmi) का स्वरूप बसता है. नियमित रूप से सुबह और शाम तुलसी के पौधे में पानी दें, उनकी पूजा करें और पौधे की सेवा करें. क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और धन, सुख और शांति प्रदान करती है.

यह भी पढ़ें: देवशयनी एकादशी के दिन करें ये उपाय, सभी पापों से मिलेगी मुक्ति

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वास्तु के मुताबिक घर में तुलसी के पौधे के अलावा और भी कई पौधे लगाने का महत्व है, जिसे घर में लगाने से सकारात्मक और शुद्ध वातावरण बना रहता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सावन के महीने में तुलसी के साथ किन पौधों को लगाना शुभ माना गया है.

यह भी पढ़ें: देश के इस मंदिर में भक्त चढ़ाते हैं पानी की बोतलें, जानें वजह

1.धतूरे का पौधा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस पौधें में भगवान शिव का वास होता है. माना जाता है कि मंगलवार और रविवार को धतूरे का पौधा लगाने से भगवान शिव की कृपा बरसती है. साथ ही घर में धन-संपत्ति की वर्षा होती है.

यह भी पढ़ें: भगवान परशुराम या रावण? जानें कौन था पहला कांवड़िया

2.शमी का पौधा

नवभारत टाइम्स न्यूज़ के अनुसार, शमी का पौधा लगाना काफी शुभ माना गया है. इस पौधे का संबंध शनिदेव से होता है. शमी के पौधे की शनिवार के दिन पूजा करने से शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. यदि को शमी के पौधे को तुलसी के साथ लगाया जाए तो इससे मिलने वाले लाभ डबल हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: अशोक का पेड़ लगाने के होते हैं कई फायदे, जान लें सही दिशा और लगाने का तरीका

3.केले का पेड़

घर में केले का पेड़ लगाना बहुत शुभ माना जाता है. इस पेड़ से घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होती है. इसके अलावा घर में सुख-समृद्धि आती है. धन से संबधित परेशानी दूर हो जाती है. केले के पेड़ को तुलसी के पौधे के पास के लगाने से घर में अधिक बरकत होती है.

यह भी पढ़ें: रक्षा बंधन 2022 कब है? राखी खरीदते हुए बहनें भूलकर भी न करें ऐसी गलती

4.काला धतूरा

ऐसा माना जाता है कि काले धतूरे के पौधे में शिवजी का वास होता है. इस पौधे को घर पर लगाना अधिक शुभ माना गया है. काले धतूरे के पौधें को तुलसी के साथ लगाने से भगवान शिव की विशेष कृपा मिलती है. आप इस पौधें को मंगलवार के दिन लगा सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)