हिंदू धर्म में पितृपक्ष (महालया) का विशेष महत्व माना गया है और इस बार पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2023) या श्राद्ध पक्ष की शुरुआत 29 सितंबर दिन शुक्रवार से हो रही है. आपको बता दें कि इस दिन पूर्णिमा का श्राद्ध तर्पण किया जाएगा और अगले दिन यानी शनिवार को पितृपक्ष प्रतिपदा तिथि (प्रथम) का श्राद्ध तर्पण किया जाएगा. गौरतलब है कि पितरों की आत्मा की शांति के लिए पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2023) में श्राद्ध कर्म किए जाते हैं. इसे पितृ पक्ष के नाम से जाना जाता है. अपने पूर्वजों की शांति के लिए पिंड दान और तर्पण किया जाता है. पितृ पक्ष 16 दिनों तक चलता है. इस बार पितृ पक्ष की शुरुआत 29 सितंबर से हो रही है, जो कि 14 अक्टूबर तक चलने वाले हैं. इस दौरान कुछ गलतियां भूल से भी नहीं करनी चाहिए, वरना आपको बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष के दौरान नाराज पितरों को कैसे मनाएं? गंगाजल का ये उपाय है बहुत कारगर
पितृ पक्ष में क्या-क्या नहीं करना चाहिए?
1- शास्त्रों के अनुसार, पितृपक्ष (Pitru Paksha 2023) या श्राद्ध पक्ष के दौरान हमें कोई भी मांगलिक कार्य का आयोजन नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अच्छा नहीं होता है.
2- पितृ पक्ष के दौरान हमें कोई भी नई वस्तु या नया वाहन नहीं खरीदना चाहिए. इसमें वाहन, घर, वस्त्र आदि का ज्यादा विचार माना जाता है.
3- पितृ पक्ष के दौरान मांसाहारी भोजन का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए. कुछ लोग पूर्वजों को भोग लगाने के नाम पर ऐसा करते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से अनुचित है.
4- श्राद्ध कर्मकांड करने वाले व्यक्ति को इस दौरान नाखून, दाढ़ी या बाल नहीं कटवाने चाहिए.
यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष के दौरान दिखे ये सपने तो समझ लें शुभ संकेत, मिल सकती है बड़ी खुशखबरी!
5- पितृ पक्ष में भूलकर भी किसी भी पूर्वज को कोशना या अपशब्द नहीं कहना चाहिए. चाहे वो जीवित हो या फिर मृत. ऐसा करना आपके लिए दिक्कतें खड़ी कर सकता है.
6- मान्यता है कि पितृ पक्ष के पखवाड़े में पितृ किसी भी रूप में आपके घर में आते हैं. इसलिए, इस पखवाड़े में, किसी भी पशु या इंसान को अनादर न करें और हानि न पहुंचाएं. बल्कि, आपके दरवाजे पर आने वाले किसी भी प्राणी को भोजन दिया जाना चाहिए.
7- पितृ पक्ष के दौरान श्राद्ध कर्म शाम, रात, सुबह या अंधेरे के दौरान नहीं किया जाना चाहिए.
8- पितृ पक्ष के दौरान मुंह से किसी भी प्रकार की अशुभ चीजें नहीं निकालनी चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)