इस साल अक्टूबर में सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लगने जा रहा है. ऐसे में सूर्य, मंगल, बुध, शुक्र सहित शनि की स्थिति और चाल में परिवर्तन होने वाला है. अक्टूबर का महीना ज्योतिष (Astrology) की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इन ग्रहों के परिवर्तन से मौसम, अर्थव्यवस्था, राजनीति सहित राशियों में भी परिवर्तन होगा. इसी महीने सूर्य ग्रहण भी लगेगा, जिसका असर मौसम समेत राजनीति पर दिखेगा. आइए जानते हैं कि अक्टूबर में कौन से ग्रह और राशियां (Zodiac Signs) बदल रही हैं और इसका क्या प्रभाव पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: जानें कब लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण? इन 3 राशियों का होगा नुकसान

अक्टूबर में होगा इन ग्रहों का गोचर

1. बुध– बुध 2 अक्टूबर यानि को कन्या राशि में गोचर कर चुका है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा के बाद यदि कोई ग्रह है, जो अपनी गति तेजी से बदलता है तो वह है बुध. 26 अक्टूबर को बुध कन्या राशि से तुला राशि में गोचर करेगा. इस बदलाव से बाजार अर्थव्यवस्था में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.

2. मंगल– मंगल 16 अक्टूबर 2022 को मिथुन राशि में गोचर करेगा. 30 अक्टूबर को मंगल मिथुन राशि में वक्री होने जा रहा है. ज्योतिष के अनुसार मंगल को ग्रहों का स्वामी कहा जाता है. मंगल को ऊर्जा और शक्ति का कारक ग्रह माना जाता है. व्यक्ति के स्वभाव और व्यवहार पर मंगल का सीधा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में मंगल के मिथुन राशि में गोचर का सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद करें ये उपाय, दूर होंगे अशुभ प्रभाव

3. शुक्र – शुक्र 18 अक्टूबर 2022 को तुला राशि में गोचर करेगा. शुक्र का गोचर रात्रि 09.25 बजे होगा. ज्योतिष में शुक्र ग्रह को शुभ ग्रह माना गया है. शुक्र को प्रेम संबंधों, भौतिक सुखों, सुविधाओं का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में शुक्र का तुला राशि में गोचर कई राशियों के लिए काफी शुभ साबित हो सकता है.

4. शनि-शनि 23 अक्टूबर से मकर राशि में गोचर करेंगे. इसकी खास बात यह है कि शनि मकर राशि का स्वामी है. ऐसे में कई राशियों के लिए शनि की चाल फलदायी हो सकती है. हालांकि यह कुछ लोगों के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है. सुबह 04:20 बजे शनि अपनी गति बदलेगा.

5. बुध– 26 अक्टूबर को बुध तुला राशि में गोचर करेगा. ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों में से बुध को बुद्धि, तर्क, वाणी, गणित, चतुराई और मित्र का कारक माना गया है. दोपहर 01.38 बजे बुध गोचर करेगा.

यह भी पढ़ें: किस त्योहार में लगने जा रहा है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानिए समय और तारीख

6. सूर्य– सूर्य 17 अक्टूबर को शाम 07:22 बजे तुला राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है. इस गोचर के दौरान सूर्य अपनी नीच अवस्था में रहेगा. दरअसल, ज्योतिष के अनुसार जब सूर्य राशि में होगा तब सूर्य अपनी उच्च अवस्था में होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है).