New Year Vastu Tips in Hindi: साल 2022 अपने अंतिम दौर में है. एक महीने के बाद नए साल 2023 का आगमन हो जाएगा. ऐसे में सभी लोगों की यही तमन्ना होती है कि नए साल में सभी कष्टों से निजात मिले, धन की कमी न रहे, घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली का वातावरण बना रहे. ऐसे में वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) की मानें तो आप नए साल पर (New Year 2023 Vastu Tips) कुछ चीजों की खरीदारी कर सालभर नकारात्मक शक्तियों से बचे रह सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Tulsi Ke Upay in Hindi: तुलसी के इन 4 उपायों से संवर जाएगा आपका जीवन, होगी तरक्की

1. मोरपंख

घर में मोरपंख रखना बहुत शुभ माना जाता है. मोरपंख का संबंध भगवान श्रीकृष्ण से माना जाता है. यही वजह है कि घर में मोरपंख रखने से अनेक फायदे देखने को मिलते हैं. ऐसे में अगर आप 2023 शुरू होने से पहले मोरपंख खरीद कर अपने घर लाते हैं तो इससे आपकी किस्मत खुल सकती है.

2. कछुआ

नए साल पर आप धातु के कछुए को खरीदकर अपने घर ला सकते हैं. वास्तु शास्त्र की मानें तो कछुए को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. ऐसे में अगर आप नए साल पर खरीदारी के लिए कोई शुभ चीज ढूंढ रहे हैं तो इससे बेहतर कोई चीज नहीं हो सकती. नया साल शुरू होने से पहले आप पीतल, कांसा या चांदी से बने कछुए को खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: दिनभर काम करने के बाद भी पर्स रहता है खाली? तो बस कर लें ये उपाय

3. मोती शंख

घर में मोती शंख को खरीद कर लाना बहुत शुभ होता है. मोती शंख घर लाने से सुख-समृद्धि बनी रहती है और धन की कमी नहीं होती. ऐसे में नए साल के अवसर पर आप मोती शंख की खरीदारी कर सकते हैं. आप मोती शंख को पूजा करने के बाद पैसा रखने वाली जगह या तिजोरी में रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में समस्याओं का कारण बन सकती हैं नकारात्मक शक्तियां, ऐसे रखें दूर

4. हाथी

आपने भी जरूर देखा होगा कि कई लोग अपने घर पर हाथी की प्रतिमा रखते हैं. वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में धातु से बनी हाथी की मूर्ति को रखना बहुत शुभ माना जाता है. इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और बुरी शक्तियां कोसों दूर रहती है. ऐसे में आप नए साल पर ठोस चांदी के धातु से बनी हाथी की प्रतिमा को खरीद सकते हैं. इससे नौकरी और कारोबार में भी व्यक्ति को तरक्की मिलती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)