Navratri 2022 Wishes, Quotes, Messages in Hindi: नवरात्रि का महापर्व जारी है. नवरात्रि में छह देवियों की पूजा के बाद सातवे दिन यानी 2 अक्टूबर को मां कालरात्रि की पूजा होगी. शारदीय नवरात्रि की सप्तमी मां कालरात्रि को समर्पित है. मां कालरात्रि का रंग कृष्ण वर्ण का है. मां का रंग काला होने कारण माँ को कालरात्रि कहा जाता हैं. मान्यता है कि मां कालरात्रि की पूजा करने से जीवन के सारे दुख, सारे संकट खत्म हो सकते हैं. देवी कालरात्रि ( Navratri Whatsapp Status) की पूजा-अर्चना रात के समय करना अधिक शुभ माना जाता है. इस अवसर पर हम लेकर आये हैं नवरात्रि (Maa Kalratri Wishes) के छठे दिन की अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को भेजने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं हैं.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022: साबूदाने की इन Recipes का करें सेवन, स्वाद के साथ मिलेगी भरपूर एनर्जी

1.जब जब याद किया तुझे ए मां

तूने आँचल में अपने आसरा दिया

कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया

हैप्पी नवरात्रि 2022

2.लक्ष्मी का हाथ हो,

सरस्वती का साथ हो,

गणेश का निवास हो,

और मां दुर्गा के आशीर्वाद से

आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो

हैप्पी नवरात्रि 2022

यह भी पढ़ें: Navratri 2022: नवरात्रि में इस दिन करें कन्या पूजन, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

3.हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है,

सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं,

तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन,

मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन

हैप्पी नवरात्रि 2022

यह भी पढ़ें: पूजा-पाठ करने से पूर्व क्यों किया जाता है आचमन? जानें किस दिशा में और कैसे करें

4.शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,

हर घर में विराजी अंबे माँ, हम सबकी जगदंबे माँ

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 2022

5.देवी मां के कदम आपके घर में आएं,

आप खुशी से नहाएं

परेशानियां आपसे आंखें चुराएं.

हैप्पी नवरात्रि 2022

यह भी पढ़ें: Navratri Rules: नवरात्रि में जूते-चप्पल से परहेज क्यों करते हैं कुछ लोग? जानें इसका रहस्य

6.मां शक्ति का वास हो,

संकटों का नाश हो,

हर घर में सुख-शांति का वास हो,

नवरात्रि का पर्व सबके लिए खास हो

हैप्पी नवरात्रि 2022