Sharadiya Navratri 2022:  26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि  (Sharadiya Navratriशुरू हो चुके हैं. नवरात्रि के नाम से ही पता चलता है कि नवरात्रि का ये पावन पर्व 9 दिनों तक चलता है. इन 9 दिनों में सभी भक्त मां दुर्गा  (Maa Durga) के 9 रूपों की पूजा-अर्चना करते हैं. और अपनी मनोकामना पूरी होने की मां से कामना करते हैं. नवरात्रि में मां को लौंग चढ़ाई जाती है. कहा जाता है कि मां दुर्गा को लौंग का जोड़ा बेहद प्रिय होता है. यदि नवरात्रि में मां दुर्गा को लौंग का जोड़ा सच्चे मन से अर्पित किया जाए तो आपकी सारी इच्छाएं जरूर पूरी होती है. इसके अलावा लौंग के कुछ ऐसे उपाय या टोटके भी होते हैं जिन्हें नवरात्रि में करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और क्लेश दूर होता है.आइए जानते हैं लौंग के 4 ऐसे चमत्कारी टोटके जो आपके घर में ले आयेंगे खुशियां.

1. क्लेश से छुडाएं पीछा

यदि आप अपने घर में होने वाले लड़ाई-झगड़े से तंग आ चुके हैं या आपका शादी-शुदा जीवन परेशानी के दौर से गुजर रहा है तो आज ही आप लौंग के इस उपाय को करें. लौंग का एक जोड़ा पीले कपड़े में बांधकर घर के किसी कोने में टांग दीजिए इससे आपकी समस्या दूर हो जाएगी. यदि लौंग को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में या फिर जहां आप धन रखते हैं वहां रख दें तो आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Navratri day 2 wishes: नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी का, अपनों को भेजें ये हार्दिक शुभकामनाएं

2.दुश्मनों से छुडाएं पीछा 

यदि आप दुश्मनों से परेशान हैं तो, लौंग का ये उपाय कर लें आपकी ये परेशानी बेहद जल्द दूर हो जाएगी. माता के मंदिर में जाएं और मां को पीले फल और मिठाई का भोग लगाएं साथ ही मां को 5 लौंग अर्पित कर दें ऐसा करने से आपके दुश्मन आपके खिलाफ जो भी चाल चल रहे हैं वो नाकाम हो जाएगी.

3.मेहनत का नहीं मिल रहा फल तो करें ये उपाय 

यदि भरपूर मेहनत करने के बावजूद भी आप अपने करियर में सफलता के मुकाम पर नहीं पंहुच पा रहे तो परेशान न हों. और आज ही एक नींबू पर चार लौंग लगा कर 21 बार ”ॐ श्री हनुमते नम:” मंत्र का जाप कर लें. यकीन मानिये ऐसा करने से बजरंगबली आपकी सारी परेशानियों को दूर कर देंगे.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022: दुर्गा मां के 9 स्वरूपों पर चढ़ाएं उनके पसंदीदा फूल, खूब होगा लाभ

4.हर समस्या का निवारण करेगा ये उपाय

नवरात्रि में आप धानी के तेल का दीपक जलाकर उसमें 4 लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें. ऐसा करने से आपके जीवन के कष्ट दूर होंगे, और आपके घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहेगी.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.