Navratri 2022 Day 3: नवरात्रि का पर्व 26 सितंबर से आरंभ हो चुका है, जो कि पूरे नौ दिन तक चलने वाला है. ऐसे में नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के अलग अलग स्वरूपों की पूजा करने की परंपरा है. नवरात्रि का तीसरा दिन मां चंद्रघंटा को समर्पित माना गया है. इस दिन पूरे विधि विधान के साथ मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. देवी चंद्रघंटा बाघ की सवारी करती हैं. इनके माथे पर अर्धचंद्र है.

तो चलिए आपको बताते हैं कि नवरात्रि के तीसरे दिन किस तरह से मां चंद्रघंटा की पूजा करनी चाहिए कि मां की कृपा आप पर हमेश बनी रहे और इसके साथ ही मां की पूजा करने के दौरान हमें किस मंत्र का जाप करना चाहिए, जिसके फलस्वरूप माता आपसे प्रसन्न रहें.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022: नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाने से पहले जानें ये जरूरी बातें

ऐसे करें मां चंद्रघंटा का पूजन

इस दिन स्नान करने के बाद आपको मां चंद्रघंटा की पूजा शुरू करने से पहले सभी देवी देवताओं का आह्वान करना चाहिए. इसके बाद में फिर मां चंद्रघंटा का ध्यान कर प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराना चाहिए. फिर उसके बाद मां चंद्रघंटा को धूप, दीप, रोली, चंदन, अक्षत अर्पित करना चाहिए. आपको बता दें कि मां चंद्रघंटा को कमल और शंखपुष्पी के फूल अत्यधिक पसंद है, तो कोशिश भर में हमें वही फूल अर्पित करने चाहिए.

पूजा के बाद घर में शंख और घंटा जरुर बजाना चाहिए. ऐसा करने से घर से सारी नकारात्मकता खत्म हो जाती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसके साथ ही मां को दूध या फिर दूध से बनी मिठाई का भोग लगाना चाहिए. इसके बाद हाथों में फूल लेकर मां के मंत्र का एक माला जाप करना चाहिए और आखिर में व्रत कथा का पाठ कर आरती करनी चाहिए. अगर आप इस तरह से मां की पूजा करते हैं, तो आपके जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होगा.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022: नवरात्रि में लौंग के ये 4 टोटके बदल देंगे आपकी किस्मत, आर्थिक तंगी होगी दूर

मां चंद्रघंटा का आराधना मंत्र

या देवी सर्वभूतेषु मां चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।

यह भी पढ़ें: Navratri 2022 Day 2: मां ब्रह्मचारिणी को क्या भोग लगाएं, देवी मां का प्रिय रंग और फूल भी जानें

पूजा का शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त – 04:36 AM से 05:24 AM

विजय मुहूर्त – 02:11 PM से 02:59 PM

गोधूलि मुहूर्त – 05:59 PM से 06:23 PM

अमृत काल – 09:12 पी एम से 10:47PM

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.