Nanda Saptami 2022 Date: हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि का विशेष महत्व है. इस तिथि को नंदा सप्तमी के नाम से जाना जाता है. इस बार नंदा सप्तमी 30 नवंबर 2022 को है.  इस दिन भगवान गणेश (Lord Ganesha), सूर्यदेवता और मां नंदा (Maa Nanda) की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाती है.

हिन्दू मान्यता के मुताबिक, नंदा सप्तमी के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से दिव्य ज्ञान की प्राप्ति होती है. इसके अलावा इस दिन दान देने का भी अधिक महत्व बताया गया है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कब है नंदा सप्तमी, शुभ मुहूर्त और इसके महत्व के बारे में.

यह भी पढ़ें: Champa Shashti Meaning, Vrat Story, Puja Vidhi: चंपा षष्ठी क्यों मनाया जाता है? जानें इस दिन किसकी पूजा होती है

नंदा सप्तमी इस साल 30 नवंबर 2022 को है. हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 29 नवंबर 2022 को सुबह 11 बजकर 04 मिनट पर शुरू होकर, जो 30 नवम्बर 2022 के दिन सुबह 08:58 पर समाप्त हो जाएगा. उदय तिथि के मुताबिक यह 30 नवंबर 2022, बुधवार के दिन रखा जाएगा. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05:10 से 06:04 के बीच रहेगा.

यह भी पढ़ें: Champa Shashti 2022 Date: कब है चंपा षष्ठी? जानें शुभ मुहूर्त

नंदा सप्तमी का महत्त्व

हिन्दू धर्म में बताया गया है कि नंदा सप्तमी के दिन भगवान सूर्य को समर्पित ‘मित्र व्रत’ रखने से आत्मविश्वास और लंबी आयु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. शास्त्रों के मुताबिक, इस दिन धन, अन्न या बर्तन का दान करने से बुद्धि और बल की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: भूलकर भी बच्चों के सामने ना करें ऐसी बातें, वरना पड़ेगा बुरा असर!

नंदा सप्तमी पूजा विधि

-नंदा सप्तमी पर सुबह स्नान करने के बाद ब्रह्म मुहूर्त में सूर्य को जल अर्पित करें.

-अब तांबे के लौटे में जल, लाल फूल, अक्षत डालें और ऊँ घृणि सूर्याय नम: मंत्र का जाप करते हुए सूर्य को अर्घ्य दें.

-अगर हो सके तो इस दिन व्रत करें. सूर्य भगवान की पूजा करने के बाद और मां नंदा का ध्यान करते हुए देवी पार्वती को षोडोपचार से पूजन करें और उनसे सुखी वैवाहिक जीवन और परिवार की खुशहाली की कामना करें.

– इस लोगों को दान दें. व्रत में नमक युक्त भोजन ग्रहण न करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)