हिंदू (Hindu) धर्म में अधिकतर घरों में तुलसी (Tulsi) का पौधा अवश्य मिलेगा. धार्मिक कार्य और हर प्रकार के छोटे से बड़े पूजन में तुलसी का प्रयोग किया जाता है. हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि तुलसी के पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) का स्वरूप बसता है. नियमित रूप से सुबह और शाम तुलसी के पौधे में पानी दें, उनकी पूजा करें और पौधे की सेवा करें. क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन, सुख और शांति प्रदान करती हैं

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 4 जगहों पर खर्चा करने में नहीं करनी चाहिए कंजूसी, मिलेगा लाभ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वास्तु के मुताबिक घर में तुलसी का पौधा लगाने का महत्व है, जिसे घर में लगाने से सकारात्मक और शुद्ध वातावरण बना रहता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे तुलसी के कुछ उपाय के बारे में बताएंगे, जिनको करने से आपकी हर मनोकामना और घर में धन की बरसात होगी.

यह भी पढ़ें: तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना जीवन में आ सकती है कंगाली!

तुलसी के उपाय

1.धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक, तुलसी में मां लक्ष्मी का वास माना गया है. इसी वजह से तुलसी की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए. तुलसी की पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जातकों पर आशीर्वाद बरसाती हैं.

यह भी पढ़ें: Store Room में न रखें ये सारी चीजें , वरना करना पड़ेगा आर्थिक तंगी का सामना

2.इंडिया.कॉम न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, तुलसी में रोजाना सुबह के समय जल देना चाहिए. शाम को सूरज ढ़लने के बाद तुलसी में घी का दीपक जरूर जलाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

3.यदि आपके बिज़नेस में घाटा हो रहा है. तो शुक्रवार के दिन तुलसी में कच्चा दूध चढ़ाएं. ये उपाय कुछ दिनों तक हर शुक्रवार के दिन करें. मान्यता है कि ऐसा करने से बिज़नेस में फायदा होता है.

यह भी पढ़ें: मृत पूर्वजों की नाराजगी से हो सकता है बड़ा विनाश! ऐसे करें उन्हें प्रसन्न

4.अगर आपकी बेटी की शादी नहीं हो पा रही है. तो उसके हाथ से तुलसी में रोजाना जल चढ़वाना शुरू करें और जल अर्पित करने के बाद तुलसी से अपनी कामना कहे. मान्यता है कि ये उपाय करने से आपकी मनोकामना पूरी होंगी.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.