May 2023’s Mangal Gochar Rashifal: ग्रहों के उदय एवं अस्त का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलता है. इसी क्रम में इस बार म10 मई 2023 को मंगल ग्रह दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर कर्क राशि में गोचर करने जा रहा है. जिसका प्रभाव सभी 12 की 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि मंगल ग्रह (Mangal Gochar 2023 Rashifal) के नीच राशि कर्क में गोचर करने से दरिद्र योग नामक एक अशुभ योग का निर्माण हो रहा है. जो कई राशियों के लिए बहुत सारी कठिनाइयां लेकर आने वाला है. इसलिए, मंगल के गोचर और दरिद्र योग के निर्माण की इस अवधि में 3 राशियों के जातकों को ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है. तो चलिए जानते हैं उन राशियों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Budh Uday 2023 Rashifal: मई में होने जा रहा है बुध का उदय, इन 3 राशियों को कर देगा मालामाल!

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह गोचर बहुत ही समस्या भरा रहने वाला है. इस राशि के जातकों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. इस राशि के जातकों को काफी मानसिक तनाव महसूस होने के साथ साथ उलझन महसूस हो सकती है. इस दौरान इस राशि के जातकों को किसी प्रकार का लेन देन न करने के साथ साथ कहीं पर भी निवेश न करने की सलाह दी जाती है. इस दौरान शत्रुओं से थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें: Chardham Yatra के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर मेडिकल और गाड़ी पंजीकरण की पूरी जानकारी

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए बनने वाला योग बहुत ही समस्या भरा होने वाला है. इस राशि का जातकों को इस दौरान काफी सूझबूझ का परिचय देने की आवश्यकता होगी. दरअसल, इस समयावधि में उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और व्यर्थ का चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है. इसलिए धैर्य से काम लें और वाद विवाद की स्तिथि से बचकर रहें.

यह भी पढ़ें: May 2023 Pradosh Vrat: मई माह में कब-कब किया जाएगा प्रदोष व्रत? जान लें तारीख एवं महत्व

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए भी यह समय काफी बुरा रहने वाला है. ऐसे में इस राशि के जातकों को भी थोड़ा सावधान रहना चाहिए. उन्हें मानसिक व शारीरिक तनाव की स्तिथि का सामना करना पड़ सकता है. इस राशि के जातकों को किसी भी प्रकार के लेन देन या निवेश से पहले अच्छे से सलाह मश्वरा कर लेना चाहिए, वरना नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)