Mahashivratri Upay In Hindi: फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को मनाया जाएगा. आपको बता दें कि इस दिन शिव भक्त व्रत रखकर विधि विधान से भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं. मान्यता है कि इस दिन विधि विधान के साथ भगवान शिव की पूजा आराधना करने से व्यक्ति के समस्त कष्ट दूर होते हैं और उसे भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. लेकिन अगर आप कि कोई विशेष मनोकामना है और वह पूरी नहीं हो रही है, तो इस दिन कुछ उपायों को करने से जरूर पूरी हो सकती है. चलिए जानते हैं उन अचूक उपायों (Mahashivratri Upay) के बारे में.

यह भी पढ़ें: Masik Shivratri 2023: मासिक शिवरात्रि पर क्या करें और क्या न करें? जानें

शिवरात्रि के दिन अपनी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए अचूक उपाय –

1- यदि किसी व्यक्ति के विवाह में रुकावटें आ रही हैं, तो उसे शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर केसर मिलाकर दूध चढ़ाना चाहिए. इससे जल्द ही विवाह के योग बनेंगे.

2- धन प्राप्ति के लिए इस दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलानी चाहिए. इस दौरान भगवान शिव का ध्यान करते रहें, निश्चित रूप से लाभ होगा.

3- शिवरात्रि के दिन 21 बेलपत्र पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाना बहुत लाभकारी होता है.

यह भी पढ़ें: Gupt Navratri 2023: कब है गुप्त नवरात्रि? जानें इसका महत्व, सही तारीख और शुभ मुहूर्त

4- शिवरात्रि के दिन नंदी बैल को हरा चारा खिलाने से जीवन में सुख समृ्द्धि का आगमन होता है.

5- शिवरात्रि के दिन जरूरतमंदों को भोजन खिलाने से भगवान शिव के साथ आपके पितर भी प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं.

6- इस दिन पानी में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें व ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें. इससे मन को शांति मिलती है.

यह भी पढ़ें: Masik Shivratri Vrat 2023: मासिक शिवरात्रि व्रत कैसे करें? जानें

7- शिवरात्रि के दिन आटे से 11 शिवलिंग बनाएं व 11 बार इनका जलाभिषेक करने से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं.

8- शिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव को तिल व जौ चढ़ाएं. तिल चढ़ाने से पापों से मुक्ति मिलती है और जौ चढ़ाने से जीवन में सुख समृद्धि आती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)