Mahashivratri Speech in Hindi: इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी, शनिवार को मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार महाशिवरात्रि (Mahashivratri Speech in Hindi) पर महादेव और माता पार्वती की पूजा करने और मंत्र जाप करने से भक्तों को मनचाहा वरदान प्राप्त होता है. साथ ही सुख, धन और सौभाग्य की भी प्राप्ति होती है. महाशिवरात्रि के दिन माता पार्वती और शिव जी का विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर अगर आप भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं तो उन्हें प्रसन्न करने के लिए शिव के मंत्रों का जाप करना चाहिए. भारत में महाशिवरात्रि को अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. ऐसे में आज हम आपको महाशिवरात्रि पर भाषण के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2023 Vrat Vidhi in Hindi: महाशिवरात्रि व्रत इस विधि से करें, भगवान शिव होंगे प्रसन्न

महाशिवरात्रि पर भाषण लिखते समय इन पंक्तियों को अपने भाषण में जरूर शामिल करें. यह आपके भाषण को बहुत प्रशंसनीय बना देगा.

1. वैसे तो हर महीने में एक शिवरात्रि आती है, लेकिन फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी को पड़ने वाली इस शिवरात्रि का बड़ा महत्व है, इसलिए इसे ‘महाशिवरात्रि’ कहा जाता है.

2. दरअसल, महाशिवरात्रि भगवान भोलेनाथ की आराधना का पर्व है, जब भक्त महादेव की विधि-विधान से पूजा करते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri Quotes and Wishes in Hindi: महाशिवरात्रि की इन संदेश के जरिए अपनों को दें हार्दिक शुभकामनाएं

3. इस दिन बड़ी संख्या में शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है, जो शिव के दर्शन और पूजा करने के लिए खुद को भाग्यशाली मानते हैं.

4. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है और विभिन्न पवित्र वस्तुओं से उनका अभिषेक किया जाता है और बिल्वपत्र, धतूरा, अबीर, गुलाल, बेर, अम्बी आदि अर्पित किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2023 Puja Vidhi in Hindi: महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी

5. मान्यता है कि इस विशेष दिन भगवान शंकर ने मध्य रात्रि में ब्रह्मा के रुद्र रूप में अवतार लिया था.

6. वहीं यह भी माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव ने तांडव नृत्य कर अपना तीसरा नेत्र खोला था और इसी नेत्र की ज्वाला से सृष्टि का अंत किया था.

यह भी पढ़ें: Mahashivratri Puja Samagri List: महाशिवरात्रि के दिन पूजा में जरूर शामिल करें ये आवश्यक चीजें, वरना आपकी पूजा हो सकती है असफल

7. इसके अलावा कई जगहों पर इस दिन को भगवान शिव के विवाह से भी जोड़ा जाता है और माना जाता है कि इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.