Mahashivratri Special Top 10 Shiv Bhajan: 18 फरवरी के दिन देशभर में हिंदू धर्म के लोग महाशिवरात्रि का पर्व मना रहे हैं. शिव भक्तों के लिए महाशिवरात्रि हर त्योहारों से बढ़कर होता है. वैसे तो हर महीने शिवरात्रि पड़ती है लेकिन फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष को जो शिवरात्रि पड़ती है उसे महाशिवरात्रि कहते हैं. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह हुआ था और उन्होंने अपने गृहस्थ जीवन की शुरुआत की थी. इस दिन लोग उपवास रखते हैं, जरूरतमंदों की मदद करते हैं जिससे उनका भाग्योदय हो सके. आपको इस दिन की शुरुआत Shiv Bhajan से करनी चाहिए जिससे मन शांत रहे.

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri Good Morning Images, Wishes, Status in Hindi: महाशिवरात्रि की शुरुआत इन गुड मॉर्निंग विशेज से करें

महाशिवरात्रि पर सुनें महादेव के 10 सुपरहिट भजन (Mahashivratri Special Top 10 Shiv Bhajan)

1. सुबह सुबह ले शिव का नाम (Subah Subah Le Shiv Ka Naam)

इस भजन को शिव महिमा के लिए बनाया गया था जिसे हरिहरण ने गाया था. इस गाने का म्यूजिक अरुण पोडवाल ने दिया था जबकि इसके बोल नंद लाल पाठक ने लिखे थे. इस भजन को दिवंगत फिल्म मेकर गुलशन कुमार पर फिल्माया गया था जो भक्ति फिल्मों को बनाने के लिए जाने जाते थे.

2. भोले तेरे चरणों की (Bhole Tere Charno Ki)

ये भजन ईश्वर सत्य है एल्बम का है. इस भजन को रवि राज ने गाया है जबकि इसके म्यूजिक डायरेक्टर लवली शर्मा हैं. ये भजन हमेशा महादेव को याद करते हुए सुना जाता है.

3. सज रहे भोलेबाबा (Saj Rahe Bhole Baba)

इस भजन को लखबीर सिंह लाखा ने गाया है जबकि इसका म्यूजिक सोहन लाल ने तैयार किया. इस गाने के बोल राम लाल शर्मा ने लिखे हैं. ये भजन सबसे ज्यादा महाशिवरात्रि के समय सुना जाता है.

4. नमो नमो (Namo Namo)

साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ का सुपरहिट गाना सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्माया गया था. ये गाना हर किसी को पसंद आता है और ये गाना सच में बहुत सुकून देता है.

5. ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने (Damru Bajaya)

इस भजन को हंसराज रघुवंशी ने गाया है. साथ ही इसके लिरिक्स, म्यूजिक और कंपोजिशन सबकुछ हंसराज रघुवंशी ने किया है. ये भजन महादेव के भक्त सबसे ज्यादा सुनते हैं.

6. पार्वती बोली शंकर से (Parvati Boli Shankar Se)

इस भजन को हंसराज रघुवंशी ने गाया है. भारत कमल ने म्यूजिक तैयार किया है और रवि चोपड़ा ने इसके बोल लिखे हैं. वहीं बंसी की धुन पारस नाथ ने निकाली है.

7. शिव समा रहे मुझमें (Shiv sama rahe)

इस भजन को हंसराज रघुवंशी ने गाया है. भजन के बोल सुमन ठाकुर ने लिखे हैं, वहीं इसका म्यूजिक Ricky T. Giftruler ने तैयार किया है.

8. मेरा भोला है भंडारी (Mera Bhola hain bhandari)

इस भजन को हंसराज रघुवंशी ने गाया है. साथ ही इसके लिरिक्स, म्यूजिक और कंपोजिशन सबकुछ हंसराज रघुवंशी ने किया है. ये भजन बहुत लोकप्रिय हुआ.

9. भोलेनाथ की शादी (Bholenath Ki Shadi)

महाशिवरात्रि पर खास हंसराज रघुवंशी ने ये भजन बनाया था. इसके बोल और म्यूजिक रवि राज ने तैयार किया. इस भजन को शिवरात्रि के मौके पर भक्त बहुत सुनते हैं.

10. मेरे भोले नाथ (Mere Bhole Nath)

जुबीन नोटियाल का ये भजन खूब पसंद किया जा रहा है. इस भजन का म्यूजिक पायल देव ने तैयार किया है और इसके बोल विशाल बाघ ने लिखे हैं.

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri Puja and Fast timing: महाशिवरात्रि के दिन किस समय करें पूजा, जानें व्रत रखने का सही मुहूर्त