Kharmas 2022: हिंदू धर्म (Religion) में अगर कोई मांगलिक कार्य (Manglik Karya) किया जाता है. तो इससे पहले सूर्य की चाल पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. वर्षभर में कुछ तिथियां और दिन ऐसे होते हैं जिनमें शुभ काम करने की मनाही होती है. इन्हीं में से एक है खरमास (Kharmas Month). हिंदू मान्यता के मुताबिक, खरमास में किसी भी प्रकार का कोई मांगलिक काम जैसे-यज्ञोपवीत, विवाह गृह प्रवेश या फिर कोई शुभ काम नहीं किया जाता है.

खरमास 2022 प्रारंभ तिथि

इस वर्ष धनु खरमास 16 दिसंबर से लगने वाला है. इसके बाद सूर्य जब 15 जनवरी 2023 को मकर राशि में प्रवेश करेंगे तो धनु खरमास खत्म हो जाएगा. इस लेख में हम आपको बताएंगे खरमास की इस अवधि में क्या करें और क्या नहीं.

यह भी पढ़ें: Masik Kalashtami 2022 Date: कब है मासिक कालाष्‍टमी? जानें शुभ मुहूर्त और कैसे करें पूजा

खरमास में क्या करें?

-खरमास में सूर्य की पूजा-अर्चना करनी चाहिए. इसके अतिरिक्त यह माह जप-तप, दान और धर्म के लिए शुभ माना गया है.

-इस दौरान कोई भी इंसान सच्ची श्रद्धा और आस्था के साथ दान पुण्य आदि करता है. ऐसा करने से उसे शुभ फल की प्राप्ति होगी.

-खरमास के माह में गाय, गुरु, ब्राह्मण और साधु-सन्यासियों की सेवा करने का अधिक महत्व बताया गया है.

यह भी पढ़ें: Paush Month में सूर्य देव को अर्घ्य देते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना नहीं होगी शुभ फल की प्राप्ति

-खरमास की अवधि में तीर्थ यात्रा करना अधिक उत्तम माना गया है.

-इसके अतिरिक्त खरमास में श्री राम पूजा, भागवत गीता, भगवान विष्णु और शिव पूजन करना अधिक शुभ माना गया है.

खरमास में वर्जित कार्य

-हिंदू मान्यता के मुताबिक, खरमास की अवधि में किसी भी मांगलिक और शुभ कार्यों को करने के लिए अशुभ माना जाता है.

-इस महीने में विवाह आदि शुभ कार्य करने की मनाही होती है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: अगर लड़की में देखें ये 4 बातें तो तुरंत बना लें जीवनसाथी, जानें क्या हैं वो

-इसके साथ ही खरमास में नया घर नहीं खरीदना चाहिए और नए घर को बनवाना चाहिए.

– खरमास नया बिज़नेस और नया वाहन भी नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि इस माह में शुरू किए गए नए कामों में सफलता नहीं मिलती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.