Kharmas Guidelines In Hindi: सूर्य का प्रवेश 16 दिसंबर 2022 को धनु राशि में हो चुका है और इस तरह से सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही खरमास प्रारंभ हो गया है. आपको बता दें कि खरमास के दौरान सभी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्यों पर पाबंदी होती है. ऐसे में हर किसी को शादी-विवाह, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश या गृह निर्माण जैसे किसी भी शुभ कार्यों को करने से बचना चाहिए. विशेषज्ञों की मानें, तो अब ऐसे में जो लोग भी इस तरह का कोई भी शुभ कार्य करने का विचार बना रहे हैं, उन्हें 14 जनवरी 2023 को जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे, तब तक इंतजार करना होगा. इसके बाद से पुन: शादी विवाह जैसे शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Kharmas 2022: खरमास में शादियों के लिए क्या है मान्यता, जानें जरूरी बातें
खरमास के समापन के बाद 17 जनवरी 2023 से 14 मार्च 2023 तक विवाह के कुल 28 शुभ मुहूर्त निकल रहे हैं. इसके बाद जब 15 मार्च 2023 को सूर्य मीन राशि में चले जाएंगे, तो एक बार फिर से खरमास प्रारंभ हो जाएगा. ऐसे में अगर आपको किसी प्रकार का कोई शुभ कार्य करना है, तो आपको जनवरी से मार्च के बीच तय तिथियों में संपन्न कर लेना उचित होगा.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: सुपारी के ये खास उपाय बदल देंगे आपकी जिंदगी, करियर में तरक्की के साथ बरसेगा खूब पैसा!
खरमास के बाद शादी-विवाह के लिए शुभ तिथियों कि लिस्ट
17 जनवरी
18 जनवरी
19 जनवरी
25 जनवरी
26 जनवरी
27 जनवरी
30 जनवरी
31 जनवरी
1 फरवरी
6 फरवरी
7 फरवरी
8 फरवरी
9 फरवरी
10 फरवरी
13 फरवरी
15 फरवरी
22 फरवरी
23 फरवरी
27 फरवरी
28 फरवरी
1 मार्च
5 मार्च
6 मार्च
7 मार्च
8 मार्च
9 मार्च
11 मार्च
14 मार्च
यह भी पढ़ें: कौन हैं नौकरी के देवता? जॉब नहीं मिल रही तो आज से ही शुरू करें इनकी पूजा
खरमास में शुभ कार्य क्यों होते हैं बैन?
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, खरमास का समय शादी विवाह के साथ साथ शुभ कार्यों के लिए उचित नहीं माना जाता है. इस काल के दौरान अगर कोई शादी विवाह करता है, तो पति-पत्नी का रिश्ता कमजोर पड़ सकता है और वैवाहिक जीवन में कई तरह की दिक्कतें आती हैं. इसलिए इसमें शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य न करने की सलाह दी जाती है. इस साल खरमास 16 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी 2023 तक रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: Kalashtami 2022: कब है कालाष्टमी? इस दिन किन कार्यों को करने की होती है मनाही
खरमास में भूलकर न करें ये गलतियां
खरमास के पीरियड में किसी प्रकार की नई वस्तु जैसे कि घर, जमीन या वाहन खरीदने की मनाही होती है. मान्यता है कि ऐसा करने वाला व्यक्ति इन वस्तुओं का सुख नहीं भोग पाता है. इसके अलावा खरमास के पीरियड में मांस-मदिरा के सेवन पर भी खासा विचार किया जाता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.