Kashi Vishwanath Aarti: वाराणसी स्थित भगवान शिव की काशी विश्वनाथ मंदिर काफी प्रचलित है. वहीं, यहां लगने वाले भव्य आरती की सभी साक्षी बनना चाहते हैं. भक्तों को लालसा होती है कि वह काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती (Kashi Vishwanath Aarti) देखें. यहां कई तरह की आरती की जाती है जिसके लिए श्रद्धालुओं से पैसे वसूले जाते हैं. लेकिन अब श्रद्धालुओं से और ज्यादा पैसे वसूले जाएंगे. काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर में होने वाली आरती के टिकट के दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

Kashi Vishwanath Aarti के रेट 50 प्रतिशत बढ़ेंगे

रिपोर्ट के मुताबिक, 1 मार्च 2023 से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला समेत सभी आरतियों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को ज्यादा पैसे देने होंगे. आरती के टिकट के दाम को 50 प्रतिशत से ज्याद बढ़ाने का फैसला किया गया है.

यह भी पढ़ेंः 12 Jyotirlinga Name and Place List: कहां-कहां स्थित है महादेव का ज्योतिर्लिंग मंदिर, देखें पूरी लिस्ट

Kashi Vishwanath Aarti का नया रेट

मंदिर में मंगला आरती का टिकट 350 रुपए की जगह 500 रुपए करने का फैसला लिया गया है. वहीं, सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती, मध्यान्ह भोग आरती का टिकट 180 रुपए की जगह 300 रुपए का हो जाएगा. मंदिर में पूजा-पाठ करने वाले सभी पुजारी अब एक तरह के ड्रेस कोड में नजर आएंगे.

10 हजार रुपये का स्कॉलरशिप

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूरे वर्ष के लिए धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन के लिए एक कैलेंडर तैयार होगा. एक आंतरिक समिति का गठन कर ट्रस्ट की डायरी मार्च में छपवाने का भी फैसला लिया गया है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले स्टूडेंट को 10 हजार रुपए की सालाना स्कॉलरशिप दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः होलिका कौन थी? उसे क्यों जलाया जाता है, जानें पर्व से जुड़ी पौराणिक कथा

इसके साथ ही मंदिर के सफाईकर्मियों समेत दूसरे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला हुआ है. मंदिर प्रशासन ने साल 2022-23 के लिए कुल 105 करोड़ की आय और 40 करोड़ के खर्च का लक्ष्य रखा गया है. काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की 104वीं बोर्ड बैठक में ये सभी फैसले लिए गए.