Karwa Chauth Sargi Items List: करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) का पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए अधिक खास होता है. इस व्रत में महिलाएं दिनभर भूखी-प्यासी रहकर अपने पति की लंबी आयु और सेहत के लिए व्रत रखती हैं. सुहागिन महिलाएं इस दिन सुबह-सुबह सरगी खाकर पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं. इसके बाद रात्रि में चांद की पूजा (Puja) करती हैं और छलनी से पति का चेहरा देखने के बाद ही व्रत खोलती हैं. इस बार करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर 2022 को है. यदि आप भी सरगी (Sargi Food) के लिए थाली तैयार करने की सोच रही हैं. तो हम आपको बताएंगे कि उसमें किन चीजों को शामिल करना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Sargi 2022: क्या होती है सरगी? जानें इसका शुभ मुहूर्त

क्या होती है सरगी?

सरगी की थाली (Karwa Chauth Sargi Ki Thali) में ड्रायफ्रुट्स, फल, मिठाई और सोलहा श्रृंगार की सभी चीजें मौजूद होती हैं. सरगी के रूप में प्रत्येक सास अपनी बहू को सदा सुहागिन रहने और सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद देती है. इस व्रत की शुरुआत सरगी की थाली में रखें खाने को खाकर ही होती है. यदि किसी भी महिला की सास नहीं है. तो जेठानी या फिर बहन भी इस रस्म को कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022: करवाचौथ पर छलनी से चांद क्यों देखते हैं? जानें मान्यता

सरगी में शामिल करें ये चीजें

सुहाग का सामान-सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. ऐसे में सरगी की थाली में कुमकुम, चूड़ी, बिंदी, गजरा, मेहंदी, पायल, सिंदूर, महावर, लाल साड़ी, मांग टीका, बिछिया, काजल, पायल, कंघी और कुमकुम आदि चीजों को जरुर शामिल करें.

यह भी पढ़ें: Karwa chauth 2022 Date: करवा चौथ 13 को या 14 को आप भी हैं कंफ्यूज, तो यहां जानें सही तिथि

ताजे फल-आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरगी की थाली में ताजे फल जैसे सेब, मौसमी और अनानास आदि को शामिल करें. सेहत के लिए फलों को शामिल करना बढ़िया होता है.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022 पर कैसे रखें अपने आपको फिट और फाइन, जानें Health Tips

सरगी का शुभ मुहूर्त (Karwa Chauth Sargi Time 2022)

ब्रह्म मुहूर्त में सरगी का सेवन शुभ माना गया है. इस वर्ष 4.46 से 5.36 तक ये मुहूर्त है. करवाचौथ के दिन सुर्योदय से पहले 4-5 बजे से पहले सरगी खा लेनी चाहिए. आप इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सरगी में तेल मसाले वाला खाने का सेवन नहीं करना चाहिए. केवल मीठा, फल आदि खाना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)