हिंदू (Hindu) धर्म में कार्तिक माह का अधिक महत्व है. इस महीने को भगवान विष्णु का सबसे प्रिय माह में से एक कहा जाता है. कार्तिक (Kartik 2022) के महीने में दान, स्नान और तुलसी के पौधे की पूजा करना शुभ माना गया है. हिन्दू पंचांग के मुताबिक, कार्तिक मास चातुर्मास का आखिरी महीना होता है. इसी महीने में पड़ने वाली देवउठनी एकादशी के दिन देव उठ जाएंगे. कार्तिक महीने की शुरुआत 10 अक्टूबर से हो गयी है और 8 नवंबर को समाप्त होगा. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कार्तिक मास में किए जाने वाले सरल उपाय, जिन्हें करने से मिलेंगे कई लाभ.

यह भी पढ़ें: Rama Ekadashi 2022 Date: कब है रमा एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

1.दीपदान करें

मान्यता है कि कार्तिक के महीने में भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी, यमदेव और पीपल देव के सामने दीपक जलाने से सभी प्रकार के संकटों से निजात मिलती है. इसके अलावा घर में सुख शांति का वास रहता है और जो लोग नदी में दीपक प्रवाहित करते हैं. तो उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें: Kalashtami Vrat 2022 Date: कब है कालाष्टमी व्रत? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा मंत्र

2.नदी में जाकर स्नान करना

इस महीने में सूर्योदय से पहले नदी में स्नान करें. अगर आपके घर के पास तालाब नहीं है तो घर में पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें. माना जाता है कि इसमें स्नान करना दूध के सामान स्नान करने के बराबर है.

यह भी पढ़ें: Ahoi Ashtami 2022: अहोई अष्टमी के दिन करें ये खास उपाय, संतान सुख की होगी प्राप्ति

3.लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ रहेगा उत्तम फलकारी

कार्तिक के महीने में कनकधारा स्रोत, लक्ष्मी स्त्रोत या फिर विष्णु स्त्रोत का पाठ करना विशेष लाभकारी माना गया है, जो इंसान कार्तिक के नियम के पालन करता है. वह पुनर्जन्म लेते हैं. तो उन्हें उत्तम कुल परिवार में स्थान मिलता है.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022 पर भूलकर भी इन चीजों को न करें नजरअंदाज, वरना मां लक्ष्मी की कृपा के लिए तरस जाएंगे आप!

4.तुलसी की मिट्टी से करें ये उपाय

कार्तिक महीने में रोजाना जब आप तुलसी में जल देते हैं या फिर उसकी पूजा-अर्चना करते हैं. तो तुलसी की मिट्टी लेकर उसका तिलक लगाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से विवेक और बुद्धि का विकास होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)