Kamika Ekadashi wishes in hindi: सावन (Sawan) का महीना हिंदू (Hindu) धर्म में अधिक पवित्र माना जाता है. सावन में भगवान शिव की पूजा (Puja) का विशेष महत्व बताया जाता है. इस महीने में आने वाले सभी व्रत और त्योहार (Festival) का खास महत्व है. सावन के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) के नाम से जानते हैं. सावन की पहली एकादशी 24 जुलाई, रविवार के दिन पड़ रही है. मान्यता ऐसी है कि इस एकादशी का व्रत करने से इंसान को सभी तीर्थ में स्नान करने के समान पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन लोग अपने प्रियजनों को मैसेज के माध्यम से बधाई देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए शुभकामना संदेश लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: Kamika Ekadashi Vrat Katha in Hindi: कामिका एकादशी व्रत कथा और उसका महत्व

1.ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः

जय श्री लक्ष्मी नारायण,

कामिका एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें: रोटी परोसते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी!

2.कामिका एकादशी के शुभ अवसर पर

भगवान विष्णु आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें.

कामिका एकादशी की शुभकामनाएं

3.विष्णु जिसका नाम हो

वैकुंठ जिनका धाम हो

कामिका एकादशी के शुभ अवसर पर

श्री हरि को शत-शत नमन.

कामिका एकादशी की शुभकामनाएं

4.ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः

भगवान विष्णु आपको सुख, शांति, समृद्धि, यश और कीर्ति प्रदान करें.

कामिका एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें: सावन 2022 में आने वाले त्योहार: हरियाली तीज से रक्षाबंधन तक, पूरा कैलेंडर देखें

5.ॐ विष्णवे नम:

यह कामिका एकादशी आपको सुख, समृद्धि तथा यश प्रदान करें.

कामिका एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं

6.ताल बजे, मृदंग बजे,

बजे श्रीहरि की वीणा,

जय राम, जय राम,

जय-जय श्रीकृष्ण हरि.

कामिका एकादशी की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: केले के पेड़ के पास लगा लें बस ये एक पौधा, भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की खूब बरसेगी कृपा!

7.भगवान विष्णु आपको,

सुख, शांति, समृद्धि,

यश और कीर्ति प्रदान करें.

कामिका एकादशी की शुभकामनाएं