Kamika Ekadashi 2022: सावन (Sawan) का महीना हिंदू (Hindu) धर्म में अधिक पवित्र माना जाता है. सावन में भगवान शिव की पूजा (Puja) का विशेष महत्व बताया जाता है. इस महीने में आने वाले सभी व्रत और त्योहार (Festival) का खास महत्व है. सावन के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) के नाम से जानते हैं. सावन की पहली एकादशी 24 जुलाई, रविवार के दिन पड़ रही है. मान्यता ऐसी है कि इस एकादशी का व्रत करने से इंसान को सभी तीर्थ में स्नान करने के समान पुण्य की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें: Kamika Ekadashi Vrat Katha in Hindi: कामिका एकादशी व्रत कथा और उसका महत्व

कामिका एकादशी पर कर लें ये उपाय

1. ज़ी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, आर्थिक स्थिति और धन प्राप्ति के लिए कामिका एकादशी के दिन पीले रंग का कपड़ा लें. इसमें केसर से रंगे हुए साबूत चावल, साबूत हल्दी की गांठ और एक चांदी का सिक्का बांधकर पोटली बना लें और भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित कर दें. इसको थोड़े समय के लिए वहीं रखे रहने दें. फिर इसके बाद उठाकर पोटली को तिजोरी में रखें. माना जाता है कि इससे धनलाभ के योग जल्दी बनने लगते हैं.

यह भी पढ़ें: कामिका एकादशी पर करें इन 4 मंत्रों का जाप, धन की कमी होगी दूर

2.ऐसा माना जाता है कि एकादशी व्रत और तुलसी दोनों ही भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है. मान्यता है कि एकादशी के दिन तुलसी के सामने घी का दीपक जलाएं. इसके साथ ही तुलसी नामाष्टक का पाठ करते हुए 11 परिक्रमा करें. यदि परिक्रमा करने की जगह न हो तो आप अपने स्थान पर ही 11 बार घूम लें.

यह भी पढ़ें: गाय के गोबर में होती है अद्भुत शक्तियां, ऐसे करें प्रयोग हो जाएंगे मालामाल!

3.कामिका एकादशी के दिन सुबह स्नान आदि के बाद आप गाय के दूध में केसर मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु अधिक प्रसन्न होते हैं और भक्तो की सभी इच्छा पूरी करते हैं.

यह भी पढ़ें: Hariyali Amavasya: हरियाली अमावस्या पर बन रहे हैं ये शुभ योग, ऐसे करें पूजन

4.जीवन में तरक्की पाने के लिए आप 11 पीपल के पत्ते तोड़कर साफ पानी में धो लें. इसके बाद इन पर केसर या हल्दी से ‘श्रीं’ लिखकर इनकी माला बना लें और ये माला भगवान विष्णु को अर्पित कर दें. माना जाता है कि ऐसा करने से करियर, नौकरी, धन और सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी.

 Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.