Kamada Ekadashi 2023: हिंदू नववर्ष की पहली एकादशी चैत्र मास के शुक्ल पक्ष को पड़ रही है. इस बार चैत्र शुक्ल की एकादशी का व्रत 1 अप्रैल को रखा जाएगा. माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने और व्रत आदि रखने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं. आपको बता दें कि इस बार की एकादशी को कामदा एकादशी के नाम से जाना जाता है, जो 1 अप्रैल 2023 को 01:58 बजे से शुरू होकर अगले दिन 02 अप्रैल 2023 को सुबह 04:19 बजे समाप्त होगी. आइए जानते हैं कामदा एकादशी के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में.
यह भी पढ़ें: Budh Gochar 2023: मेष राशि में होने जा रही है बुध की एंट्री, 4 राशि वालो लोग हो जाएं सतर्क!
– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी के 5 पत्तों में हल्दी डालकर चढ़ाने से विशेष फल मिलता है. इस दौरान ॐ भूरीदा भूरी देहिनो, मा दभ्रम भूर्य भर. भूरि घेदीन्द्र दितसी. ॐ भूरिदा त्यागी श्रुत: पुरुत्र शूर वृत्राहं. का जाप करें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से व्यक्ति को आर्थिक संकट से मुक्ति मिलती है.
यह भी पढ़ें: April 2023 Festival List: अप्रैल महीने में मनाए जाएंगे इतने सारे त्यौहार, लिस्ट देख हैरान रह जाएंगे आप
– अगर नौकरी में किसी तरह की बाधा आ रही हो तो एकादशी के दिन एक मुट्ठी कच्चे चावल को कुमकुम से रंग दें. इन्हें लाल रंग के सूती कपड़े में बांधकर भगवान विष्णु को अर्पित करें. कहा जाता है कि इससे आपके विरोधी आपके काम में बाधा डालने से बचेंगे.
– वहीं अगर किसी जातक के विवाह में देरी आ रही है तो कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को हल्दी की दो गांठ चढ़ाएं. साथ ही ‘ॐ केशवाय नमः’ मंत्र का जाप करें. इससे विवाह के योग शीघ्र ही बनेंगे.
यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2023: कब है हनुमान जयंती? जानें तारीख और महत्व
– अगर किसी को लक्ष्य की प्राप्ति में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो कामदा एकादशी के दिन श्री हरि विष्णु को 11 पीले फूल अर्पित करें. साथ ही विष्णु चालीसा का पाठ करें और इन फूलों को नदी में प्रवाहित कर दें. इस उपाय को करने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है और व्यक्ति को हर मुश्किल घड़ी से निकलने में मदद मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)