Jyeshta Month 2023 Vrat Festival: हिंदू धर्म में हिंदू कैलेंडर की तिथियों के हिसाब से महीने चलते हैं. पूर्णिमा तिथि के बाद नया महीना शुरू होता है और हिंदू कैलेंडर के अनुसार, तीसरा महीना ज्येष्ठ का होता है. 6 मई को ज्येष्ठ का महीना शुरू हो रहा है वहीं 5 मई को वैशाख माह का समापन होना है. उस दिन को वैशाख पूर्णिमा भी कहते हैं और इसी दिन बुद्ध पूर्णिमा (Budh Purnima 2023) पड़ता है. ज्येष्ठ माह की शुरुआत होते ही तमाम व्रत, त्योहार पड़ेंगे और ये पावन महीना माना गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी महीने निर्जला एकादशी पड़ती है जो सभी एकादशियों में ज्येष्ठ है. चलिए आपको ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों के बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Buddha Purnima 2023 Remedies: अमीर बनने के लिए बुद्ध पूर्णिमा पर बस कर दें ये 3 काम, हमेशा रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
ज्येष्ठ माह में कौन-कौन से त्योहार पड़ेंगे? (Jyeshta Month 2023 Vrat Festival)
1 मई को मोहिनी एकादशी पड़ रही है. मोहिनी एकादशी वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पड़ता है. लेकिन ये मई के महीने में ही है इसलिए यहां आपको बता रहे हैं. 2 मई को परशुराम द्वादशी पड़ रही है, 3 मई को प्रदोष व्रत होगा, 4 मई को नरसिंह और छिन्नमस्तिका जयंती है. 5 मई को कूर्म जयंती, वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा है. इसी दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा. 6 मई को नारद जयंती है और इसी दिन से ज्येष्ठ माह की शुरुआत हो रही है.
7 मई को रबीन्द्रनाथ टैगोर जयंती है, 8 मई को एकदन्त संकष्टी चतुर्थी है, 12 मई को तेलुगू हनुमान जयंती है, इसी दिन मातृ दिवस भी है, 15 मई को वृषभ संक्रांति है और इसी दिन अपरा एकादशी भी है. 17 मई को प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि है. 19 मई को अमावस्या है और इसी दिन शनि जयंती भी है.
20 मई को चंद्र दर्शन है और 21 मई को रोहिणी व्रत है. 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती है और 23 मई को विनायक चतुर्थी है. 25 मई को स्कन्द षष्ठी है और 28 मई को धूमावती जयंती और मासिक दुर्गाष्टमी है. 29 मई को महेश नवमी है और 30 मई को गंगा दशहरा है. 31 मई को गायत्री जयंती, निर्जला एकादशी और राम-लक्ष्मण द्वादशी है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
य़ह भी पढ़ेंः Chandra Grahan 2023 Date: कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण? जानें कहां दिखेगा और क्या है समय