हिन्दू (Hindu) धर्म में सावन के महीने का अधिक महत्व है. हिंदी कैलेंडर के मुताबिक, सावन (Sawan) पांचवां महीना होता है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो जो लोग सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं, उनकी सारी मनोकामना पूरी होती है. जुलाई के महीने को व्रत और त्योहार के लिहाज अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: तुलसी के पत्ते भूलकर भी इस दिन न तोड़े, वरना हो जाएंगे कंगाल
क्योकि जुलाई के महीने में सावन के महीना की शुरुआत होगी और आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि का समापन, हरियाली तीज और गुरु पूर्णिमा जैसे पर्व भी इसी महीने में मनाए जाएंगे. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि जुलाई 2022 के महीने में किस दिन कौन सा त्योहार पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: मूर्ति स्थापना करने में दिशा का रखें ध्यान, वरना हो जाएगा अनर्थ
देखें जुलाई में कब कौन-सा त्योहार मनाया जाएगा
01 जुलाई, शुक्रवार: जगन्नाथ रथ यात्रा आरंभ
03 जुलाई, रविवार: विनायक चतुर्थी व्रत
05 जुलाई, मंगलवार: स्कंद षष्ठी
06 जुलाई, बुधवार: वैवस्वत पूजा
08 जुलाई, शुक्रवार: भड़ली नवमी
09 जुलाई, मंगलवार: आशा दशमी
10 जुलाई, रविवार: देवशयनी एकादशी, वासुदेव द्वादशी, चातुर्मास का प्रारंभ
11 जुलाई, सोमवार: सोम प्रदोष व्रत, वामन द्वादशी, विजया पार्वती व्रत
13 जुलाई, बुधवार: गुरु पूर्णिमा, आषाढ़ पूर्णिमा, व्यास पूजा
14 जुलाई, गुरुवार: श्रावण मास आरंभ
16 जुलाई, शनिवार: गणेश चतुर्थी व्रत
19 और 26 जुलाई, मंगलवार: मंगला गौरी व्रत
24 जुलाई, रविवार: कामिका एकादशी
25 जुलाई, सोमवार: प्रदोष व्रत
28 जुलाई, गुरुवार: हरियाली अमावस्या
31 जुलाई, रविवार: हरियाली तीज
यह भी पढ़ें: करियर में सफलता पाने के लिए गुप्त नवरात्रि में करें ये खास उपाय
गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई को
एशियानेट न्यूज़ के अनुसार, आषाढ़ के महीने में आने वाली पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) कहा जाता है. धार्मिक मान्यता ऐसी है कि वेदों के रचयिता वेद व्यास जी का जन्म इसी तिथि को हुआ था. इसी वजह से इसी तिथि को वेद व्यास जयंती मनाई जाती है. गुरु पूर्णिमा के दिन वेद व्यास की पूजा (Worship) की जाती है. इस वर्ष गुरु पूर्णिमा का पर्व 13 जुलाई, दिन बुधवार को मनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: शादी से पहले हल्दी क्यों लगाई जाती है? जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
14 जुलाई से शुरू होगा श्रावण मास
आषाढ़ के बाद सावन का महीना शुरू होगा. ऐसा माना जाता है कि इस महीने भगवान शिव की आराधना करने वालों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. 14 जुलाई 2022 से सावन माह की शुरुआत होगी. सावन के सोमवार में व्रत का भी विशेष महत्व बताया गया है. भगवान शिव को प्रसन्न रखने के लिए सावन के हर सोमवार के दिन वृहद स्तर पर रुद्राभिषेक किया जाता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.