Jitiya Vrat 2022 Wishes, Quotes, Messages in Hindi: हिंदू धर्म में कई सारे ऐसे व्रत आते हैं, जो महिलाएं अपने बच्चों की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. जीवित्पुत्रिका व्रत या फिर जितिया व्रत भी उनमें से एक हैं. जीवित्पुत्रिका व्रत अश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. जितिया व्रत के दिन महिलाएं संतान का अच्छा स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए पूरा दिन निर्जल व्रत रखती हैं. जीवित्पुत्रिका व्रत को बहुत कठिन माना जाता है क्योंकि इसे तीन दिन तक रखा जाता है. जितिया का व्रत इस बार 18 सितंबर को पड़ रहा है. व्रत की शुरुआत 17 सितंबर शनिवार को नहाय खाय (Nahay Khay 2022) से हो गयी है और 19 सितंबर को इस व्रत का पारण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: इस तारीख को पड़ रहा है जितिया व्रत, जानें कब है नहाय खाय और कब करना है पारण

जितिया व्रत के अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं (Jitiya Vrat Wishes) भेजते हैं. तो हम आपके लिए लेकर आए हैं. जितिया व्रत कोट्स (Jitiya Vrat Quotes) और बधाई संदेश (Jitiya Vrat 2022 Messages), जिनके जरिए आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को जितिया व्रत की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Jitiya Vrat 2022 Wishes, Quotes, Messages in Hindi-

1.मनचाही मुराद पूरी हो आपकी

संतान को मिले लंबी उम्र

सुख, सौभाग्य और संतति दें,

हरे लें सारे दुख और क्लेश.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में करें ये विशेष काम, बरसेगा इतना धन कि संभालना हो जाएगा मुश्किल!

2.आपको जितिया व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं.

आप स्वस्थ और सुखी रहें।

जीवन में सभी कष्टों और संकटों से आपकी रक्षा हो.

3.बच्चों को मिले सेहत

संतान को मिले लंबी उम्र

बच्चों को मिले खुशियां अपार

मुबारक हो आपको जितिया का त्यौहार

यह भी पढ़ें: पितृ पक्ष का किस दिन होता है आखिरी दिन? जानें पितरों को विदा करने की विधि

4.तुम सलामत रहो, यही हैं मां की आस,

तुम्हें भी करनी होगी, पूरी मां की आस,

बढ़ते जाना आगे, प्रगति के पथ पर,

शर्मिंदा न करना, किसी भी कीमत पर,

देश के आना काम, यही है मां का पैगाम.

5.जितिया व्रत 2022 के इस पावन अवसर पर

आप और आपका परिवार हमेशा

स्वस्थ, सुखी और निरोगी रहे।

संतानें दीर्घायु हों, उनको यश मिले

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: चुंबक की तरह पैसा खींचता है ये पौधा! घर में लगाएं और दूर करें वास्तु दोष

6.हो लम्बी आयु तुम्हारी,

बढ़ाओ हमेशा परिवार का मान,

तुम्हारी मां ने रखा है व्रत,

तुम करो अपने कुल का गुणगान.

7.जितिया व्रत है, गवाह ममत्व का,

मां को नमन है, जो प्रतिरूप हैं ईश्वर का

नमन मां तुमको, बारम्बार नमन है.