Janmashtami 2022:  जन्माष्टमी (Janmasthami 2022) की हर तरफ जोर शोर से तैयारियां
की जा रही हैं. मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. वहीं भगवान कृष्ण (Krishna Ji) से
संबंधित सामानों से हर तरफ बाजार सजे हुए नजर आ रहे हैं. इस पर्व के अवसर पर बहुत
सारे लोग घर पर भी झाकियां (Home Jhanki) बनाते हैं और बहुत भव्य तरीके से झांकियों की साज सज्जा
करते हैं. ऐसा करने का कारण भक्तों की श्रद्धा को माना जाता है. लेकिन क्या आपको
पता है कि घर में झांकी बनाने से और विधि विधान से उसका पूजा पाठ करने से घर का वास्तुदोष (Home Jhanki Vastu Tips) खत्म होता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि झांकी सजाकर घर का वास्तु कैसे ठीक किया
जा सकता है.

यह भी पढ़ें: कब है जन्माष्टमी? जानें मूर्ति, श्रंगार और भोग से जुड़ी जरूरी जानकारी

जन्माष्टमी के इस अवसर पर घर में झांकी
सजाने को लेकर लोग बहुत उत्साहित रहते हैं. साज सज्जा की खूबसूरती के अलावा भी
झांकी (Jhanki Benefits) बनाने के बहुत से फायदे मिलते हैं. इस दिन झांकियों के मध्य भगवान कृष्ण की
प्रतिमा स्थापित की जाती है और वहीं उनका प्रिय वाद्य यंत्र बासुरी (Krishna Bansuri) भी, उन्हें अर्पित
की जाती है. वहीं भगवान की पूजा करने के बाद बासुरी को घर में रखने से घर से
नकारात्मकता दूर होती है. कान्हा जी की झांकी घर में बनाने से परिवार से रुठी
खुशहाली पुन: वापस आ जाती है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) की मानें तो घर में बांसुरी रखने से
घर का वास्तु दोष समाप्त हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2022: जन्माष्टमी क्यों मनाई जाती है?

इस पर्व के दिन घर में झांकी सजाने, व्रत
धारण (Janmashtami Fast) करने व भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा करने से संतान की चाह रखने वालों की
मनोकामना पूर्ण होती है और उन्हें संतान का सुख प्राप्त होता है.

कुछ लोग घर के ईशान कोण पर कान्हा जी की
झांकी बनाते हैं. आपको बता दे कि ऐसा करने से घर में नकारात्मकता दूर हो जाती है
और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जिससे की घर में कलेश कट जाता है और
सुख शांति का आगमन होता है.

यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2022 Date: मथुरा में जन्माष्टमी कब की है? जानें शुभ मुहूर्त

जन्माष्टमी के दिन कृष्ण जी को अर्पित
की जाने वाली बांसुरी को की पूर्व दीवार पर तिरछा लगा देना चाहिए. ऐसा करने से घर का
वास्तुदोष धीरे धीरे खत्म हो जाता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.