श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) का त्योहार हर साल भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. श्रीकृष्ण का जन्म भादो माह में इसी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में रात 12 बजे हुआ था. इस साल जन्माष्टमी 2 दिन पड़ रही है. जन्माष्टमी का व्रत इस बार 18 अगस्त को रखा जाएगा और जन्मोत्सव 19 अगस्त को मनाया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022: भगवान कृष्ण की 16 हजार रानियों और डेढ़ लाख पुत्रों की कथा

श्रीकृष्ण की बेहद प्रिय वस्तुएं 

जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल की पूजा में उन्हें उनकी प्रिय वस्तुएं अर्पित की जाती हैं. भगवान कृष्ण को मोर पंख, माखन और मिश्री, धनिया की पंजीरी, गौमाता और बांसुरी बेहद प्रिय है. इन सभी चीजों को लड्डू गोपाल की पूजा में जरुर शामिल करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022: भगवान श्री कृष्ण को लगाएं उनका पसंदीदा भोग, बरसेगी कृपा!

किन राशियों पर रहती है श्रीकृष्ण की विशेष कृपा?

कर्क राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्क राशि के जातकों पर भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा रहती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिन लोगों पर भगवान कृष्ण की कृपा होती है उन्हें मृत्यु के बाद मोक्ष मिलता है. इस राशि के लोगों को हर काम में सफलता प्राप्त होती है.

सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों पर भी भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा रहती है. माना जाता है कि इस राशि के जातक बहुत मेहनती होते हैं. श्रीकृष्ण की कृपा होने से इस राशि के लोगों को मेहनत का फल जरुर मिलता है.

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022: जनमाष्टमी पूजन में करें इन मंत्रों का जाप, बरसेगी कृपा!

तुला राशि- तुला राशि के जातकों पर भगवान श्रीकृष्ण बेहद प्रसन्न रहते हैं. श्रीकृष्ण की कृपा से तुला राशि वालों को जीवन के सभी सुख और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. तुला राशि के जातकों को सदैव भगवान श्रीकृष्ण का स्मरण करते रहना चाहिए.

वृषभ राशि- ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण को वृषभ राशि बेहद प्रिय है. श्रीकृष्ण की कृपा से इस राशि के जातकों को कार्यों में सफलता हासिल होती है. इस राशि के जातकों को जीवन में खुशहाली के लिए भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करनी चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)