जब भी कोई गहरी नींद में सो रहा होता है तो उसे कोई ना कोई सपना (ड्रीम) आता ही है. कुछ सपनों को इंसान सुबह उठकर भूल जाता है तो कुछ सुबह तक याद रहते हैं. गहरी नींद में देखे गए कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कई बार बुरे भी हो सकते हैं. एक्सपर्ट बताते हैं कि हर सपने का कोई ना कोई मतलब अवश्य होता है. कई लोगों ने एक्सपर्ट को बताया कि उन्हें कई बार पानी में डूबने वाले सपने आते हैं. तो चलिए जानते है इसका मतलब.

यह भी पढ़ें: Sawan Somvar 2022: सावन के आखिरी सोमवार पर करें ये 3 उपाय, सभी समस्या होंगी दूर

सपने में खुद को डूबता देखना

लंदन (यूके) की क्वालिफाई काउंसलर और ड्रीम एक्सपर्ट डेल्फी एलिस (Delphi Ellis) के मुताबिक, अगर कोई सपने में अपने आपको डूबते हुए देखता है तो इसका मतलब यह है कि वह अंदर से बहुत चिंतित है और उसे दैनिक जीवन में शांत रहने की जरूरत है. उस व्यक्ति को उन घटनाओं के बारे में सोचना बंद करना होगा जो बीत चुकी हैं. सपने में डूबना किसी डर या दुख को भी दिखा सकता है. सपने में अपने आपको डूबते हुए देखना इस बात का संकेत हो सकता है कि व्यक्ति को कोई चिंता खाए जा रही है, जिसे शांत करने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: इन पौधों को लगाते ही बदल जाएगी आपकी किस्मत! हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता

नदी में डूबता देखना

गहरी नदी में डूबने वाला ड्रीम हमेशा भविष्य से जुड़ा होता है इसलिए धैर्य रखें और किसी भी चीज से डरें नहीं, चिंता भी ना करें. 

यह भी पढ़ें: घर में आईने की दिशा और दशा तय करती है आपका भाग्य! जानें दर्पण से जुड़े नियम

बच्चे को डूबते हुए देखना

यदि कोई सपने में बच्चे को डूबते हुए देखता है तो वह चिंता को दर्शाता है. यह सपना उन लोगों को आता है जिनके बच्चे हैं. वयस्क सोचते हैं कि बच्चों के साथ हमेशा कुछ गलत हो सकता है इसलिए यह डर उनके मन में आता है और वे चिंतित रहते हैं. कोशिश करें बच्चों की दिनचर्या स्वस्थ रहें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.