Raksha Bandhan 2022:
इस साल भद्रा के साये के चलते रक्षाबंधन का यह त्योहार 11 अगस्त व 12 अगस्त दोनों
ही दिन मनाया जा रहा है. ऐसे में मुहूर्त को देखते हुए 11 तारीख को बहुत से लोगों
ने त्योहार नहीं मनाया है और वह 12 अगस्त को त्योहार मनाएंगे. ऐसे में भी सुबह 7
बजकर 6 मिनट तक ही मुहूर्त बन रहा है. इसके बाद प्रतिपदा लग जाएगा और फिर इस दौरान
राखी बांधने का कोई मतलब नहीं बनता है. ऐसे में कुछ लोगों जो पास मौजूद होंगे वह
लोग तो मुहूर्त के अंतर्गत राखी बंधवा सकेंगे, लेकिन कुछ लोगों की राखी बाद तक
पार्सल से आती है, वह क्या करेंगे. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम
आपको बताने वाले हैं कि ऐसे में क्या करें.

यह भी पढ़ें: Rakshabandhan को बनाना चाहते हैं स्पेशल! तो बहन को दें ये खास तोहफा

बहन तुल्य कन्या से बंधवा सकते हैं राखी

जानकारों की मानें, तो कई बार बहने राखी तो भेज
देती हैं, लेकिन वह मिलती राखी के बाद हैं. ऐसे में मुहूर्त का काम तो लगभग खत्म
ही हो जाता है. लेकिन एक सवाल जरूर पैदा हो जाता है कि अब इस राखी को कब बांधा
जाए. मुहूर्त निकल जाने के बाद भी राखी बंधवाने को लेकर आपको इस बात का ध्यान रखना
है कि राखी कब बांधी जाए. ऐसे में वे लोग किसी बहन तुल्य कन्या या किसी भी छोटी कन्या से राखी
बंधवा सकते हैं. कोशिश
भर में मंगलवार और शनिवार को राखी नहीं बंधवानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Rakshabandhan 2022: 12 अगस्त को इस मुहुर्त में मना लें रक्षाबंधन, वरना लग जाएगी प्रतिपदा

रक्षा बंधन के बाद 15 दिनों के अंदर बंधवा लें
राखी

रक्षाबंधन के बीत जाने के बाद राखी प्राप्त
होने की स्थिति में परेशान न हो, लेकिन हां राखी को कभी भी नहीं बंधवा लेना है. ऐसे
में भी दिन और तिथि का चयन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. पूर्णिमा के अगले दिन
प्रतिपदा तिथि लगती है और इस दिन राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे में
आगामी सप्ताह और 15 दिन के भीतर राखी बंधवा लेनी चाहिए. लेकिन शुभ अशुभ घड़ी को ध्यान
में रखकर औऱ हां, कभी भी रात में राखी नहीं बंधवानी चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)